Move to Jagran APP

दिल्‍ली से वाराणसी में आ रही बस जौनपुर के पास ओवरटेक करते समय दुर्घनाग्रस्‍त, 24 यात्री घायल

लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर जफराबाद क्षेत्र के हौज पाही के पास शनिवार को नई दिल्ली से वाराणसी काशी विश्वनाथ धाम जा रही बस ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। इस दौरान सड़क किनारे में खाई में चले जाने से सवार 24 लोग घायल हो गए।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 05:43 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 08:44 PM (IST)
दिल्‍ली से वाराणसी में आ रही बस जौनपुर के पास ओवरटेक करते समय दुर्घनाग्रस्‍त, 24 यात्री घायल
दिल्‍ली से वाराणसी में आ रही बस जौनपुर के पास जफराबाद के पास दुर्घनाग्रस्‍त

जौनपुर, जागरण संवाददाता : नई दिल्ली से बाबा विश्वनाथ धाम काशी आ रही दर्शनार्थियों से भरी बस शनिवार को वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर जफराबाद के हौज के पास अनियंत्रित होकर दस फीट गहरे गड्ढे में चली गई। इसमें चालक समेत 24 लोग घायल हो गए। इनमें अधिकतर महिलाएं हैं। सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है।

loksabha election banner

द्वारिका के सेक्टर-19 से एसी बस नंबर यूपी-22 टी-8886 बुक कराकर शुक्रवार की शाम चार बजे दर्शनार्थी वाराणसी के लिए रवाना हुए। बस में चालक देशराज व सह चालक रंजीत निवासी हिंदनगर तिलकनगर दिल्ली समेत पांच पुरुष व 40 महिलाएं सवार थीं। शाम करीब पांच बजे बस हौज पाही के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय धक्का लग जाने से अनियंत्रित होकर राजमार्ग किनारे गड्ढे में चली गई। घायल दर्शनार्थियों की चीख-पुकार सुुनकर आसपास के ग्रामीण बचाव कार्य में जुट गए।

बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों ने खिड़कियां तोड़कर दर्शनार्थियों को बाहर निकाला। खबर लगते ही एएसपी (सिटी) डाक्टर संजय कुमार, सीओ सिटी जितेंद्र दुबे, लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र, थानाध्यक्ष जफराबाद राजाराम द्विवेदी व भारी संख्या में पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए। चालक, सहचालक समेत घायल 24 दर्शनार्थियों को जिला अस्पताल भेजा। शेष यात्रियों को पास के होटल त्रिलोक में ठहरने का इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया।

जिला अस्पताल पहुंचकर एसडीएम सदर ज्योति सिंह ने घायलों को देखा और डाक्टरों व सहयोगी स्टाफ को समुचित उपचार के निर्देश दिया। यह संयोग ही था कि सभी दर्शनार्थियों को हल्की-फुल्की चोटें आई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देरशाम होटल त्रिलोक में ठहरने के लिए भेज दिया गया।

चालक को झपकी आने व ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ

पूरी रात बस चलाने के कारण चालक को झपकी आने व ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ। घायलों समेत सवार सभी दर्शनार्थी काफी घबरा गए थे। यह संयोग ही था कि बस पलटी नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

-डाक्टर संजय कुमार, एएसपी (सिटी)।

यह दर्शनार्थी हुए हैं घायल

सुनीता नेगी पत्नी राजवीर सिंह नेगी, मेनका नेगी पुत्री राजवीर सिंह, कुसुम रावत पत्नी राजेंद्र सिंह, सुनीता पत्नी सोहन रावत सभी निवासी हनुमान चौक सेक्टर-19 कुतुबबिहार नई दिल्ली, चंदा सिंह पत्नी सत्येंद्र सिंह, गीता देवी पत्नी विक्रम सिंह सभी निवासी रोशनपुर, उर्मिला भंडारी पत्नी वीरेंद्र सिंह, पूनम रावत पत्नी दिनेश सिंह, प्रमिला पत्नी हरि नारायण सिंह, आरती सिंह पुत्री बछेंद्र सिंह, शोभा पत्नी विजय चंद सभी निवासी नजबगढ़ नई दिल्ली, सुनीता पत्नी विनोद, निर्मला पत्नी भरत सिंह, शारदा रावत पत्नी वचनचंद्र सिंह, गुड्डी देवी पत्नी नरेश पाल, निशा पत्नी वीरेंद्र सिंह, उर्मिला पत्नी वीरेंद्र, शीतल पुत्री भूपेंद्र, उपेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह पुत्र हर्ष पाल, प्रदीप सिंह रावत पुत्र हर्ष पाल, विनोद सिंह पुत्र कुंदन सिंह सभी निवासी द्वारिका सेक्टर-19 नई दिल्ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.