Move to Jagran APP

Bokaro Independence Day: तिरंगे के नीचे खड़े होकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ ने की घोषणा , चौबीस घंटे बिजली देगी सरकार

बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। कहा कि आने वाले कुछ माह में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी। 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे। गरीबों के लिए निश्शुल्क बिजली देने से लेकर रोजगार देने तक का काम प्रदेश की हेमंत सरकार कर रही है।

By Atul SinghEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 11:42 AM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 11:42 AM (IST)
Bokaro Independence Day:  तिरंगे के नीचे खड़े होकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ ने की घोषणा , चौबीस घंटे बिजली देगी सरकार
76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बोकारो के पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि।

जागरण संवाददाता, बोकारो: 76 वां. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सेक्टर 12 स्थित पुलिस केंद्र बोकारो मैदान में मनाया गया। सूबे के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग सह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व उन्होंने परेड के विभिन्न प्लाटूनों का क्रमवार निरीक्षण किया। उन्होंने मंच से राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मंत्री ने कहा कि आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस धूम - धाम से मनाया जा रहा है। देश व राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सभी विभाग अच्छा काम कर रहें है। कहा कि उनकी सरकार घोषणा नहीं काम में विश्वास करती है। हम जीरो पावर कट का इंतजाम कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन द्वारा जिले की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। कहा कि आने वाले कुछ माह में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी। 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे। गरीबों के लिए निश्शुल्क बिजली देने से लेकर रोजगार देने तक का काम प्रदेश की हेमंत सरकार कर रही है।

loksabha election banner

छात्रों को किया सम्मानित : शिक्षा के क्षेत्र मैट्रिक व इंटर का परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला ने अव्वल प्रदर्शन किया है। इससे प्रसन्नता होती है। उन्होंने बच्चों को बधाई दी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र दांतू की रहनेवाली सावित्री कुमारी द्वारा झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा की टाॅपर बनने पर भी उसे बधाई दिया। मंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष पुलिस केंद्र के सौंदर्यीकरण की घोषणा की थी, आज सौंदर्यीकरण कार्य दिख रहा है। यह देख प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने इसके लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी। कोरोना महामारी को भी भगाने में जिला व राज्य की प्रशासनिक टीम, स्वास्थ्य चिकित्सक, कर्मी, पुलिस व मीडिया के संपूर्ण सहयोग के लिए आभार जताया। पुलिस प्रशासन द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर किए गए कार्यों पर भी संतोष जताते हुए प्रशंसा की। उन्होंने बोकारो को बुरे नजर से देखने वालों की खैर नहीं की बात कहीं।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित : मंत्री जगरनाथ महतो ने जैक, सीबीएसई,आइसीएसई बोर्ड मैट्रिक – इंटर परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सांकेतिक रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में जैक बोर्ड से मनीषा कुमारी, खुशबु कुमारी, अर्नव कुमार, निक्की कुमारी आदि शामिल थे। सीबीएसई बोर्ड से श्रेया सुमन, आयूष अमलान, नेहा कुमार भगत, आदा गुप्ता आदि शामिल थे। आइसीएसई बोर्ड से इशान गुप्ता, वृष्टि सिकरवार, वत्सल झा, पूजा केजरीवाल, डिंपल कोठारी आदि शामिल थे। वहीं, खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बिपाशा सिंह (पावर लिफटर), गोल्डी मिश्रा,अनु सिंह (तिरंदाजी), कोच महेंद्र करमाली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

परेड प्लाटूनों को भी किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल कुल 12 प्लाटूनों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रमशः सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक निरंजन कुमार सिंह, सीआइएसएफ के प्लाटून कमांडर पुलिस अवर निरीक्षक विनय शंकर यादव एवं जिला पुलिस बल महिला के प्लाटून कमांडर सार्जेंट मेरी खालखो को शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा परेड में शामिल एनसीसी,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, पेंटाकास्टल स्कूल,एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर एवं बैंड पार्टी एमजीएम स्कूल सेक्टर फोर के कमांडर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

ये रहे मौजूद : मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला प्रक्षेत्र मयूर पटेल, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त सह क्षेत्रीय निर्देशक बियाडा कीर्तीश्री जी., सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, राहुल कुमार भारती, विवेक कुमार सुमन, मनीषा वत्स, अविनाश कुमार, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी पुलिस उपाधीक्षक सहित सभी पार्टी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

यहां भी हुआ ध्वजारोहण

  1. जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने ध्वजारोहण किया।

    अनुमंडल पदाधिकारी चास दीलीप प्रताप सिंह शेखावत ने अनुमंडल कार्यालय,गोपनीय कार्यालय परिसर, बाजार समीति आदि में ध्वजारोहण किया। बेरमो चिल्ड्रेन पार्क में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों में भी कार्यालय प्रमुखों ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान देशभक्ति संगीतों एवं राष्ट्रीय गान जन गण मन... से सभी देशभक्ति के रंग में सरोबोर दिखे। जियाडा के क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय निदेशक कीर्तिश्री जी ने ध्वजारोहण किया। विधायक आवास पर विधायक बिरंची नारायण , चंदनकियारी में अमर कुमार बाउरी ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार सभी प्रखंड में वहां के प्रमुख, पंचायत में मुखिया व थानों में थानेदार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूलों में भी झंडा फहराया गया और बच्चों ने झंडे को सलामी दी।

  1. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी 

स्वतंत्रता दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के 75वी. वर्षगाठ पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिसमें प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय आलोक कुमार दुबे, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव रंजन, जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष जेपीएन पाण्डे, नीभा रंजना लकड़ा, प्रभारी न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय प्रशान्त गुप्ता सभी न्यायिक पदाधिकारीगण जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिमेष चौधरी एवं सचिव एमके श्रीवास्तव, अधिवक्तागण, मीडिया कर्मीगण, उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.