Move to Jagran APP

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव : 75 मिनट कदम से कदम मिलाकर चलेंगे भागलपुर के लोग, 40 संगठनों की रहेगी झांकी

स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव भागलपुर में स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की तैयारी चल रही है। भारत को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष हो गए। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है। संतोष कुमार ने यहां के 40 संगठनों को एक साथ एकत्रित किया है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 11:50 AM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 11:50 AM (IST)
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव :  75 मिनट कदम से कदम मिलाकर चलेंगे भागलपुर के लोग, 40 संगठनों की रहेगी झांकी
स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव : भागलपुर में कार्यक्रम की जानकारी देते एमएलसी डा एनके यादव।

आॅनलाइन डेस्क, भागलपुर। स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव : भारत को स्वतंत्र हुए 75 वर्ष बीत गए। देश वतंत्रता का अमृत महोत्सव मना रहा है। भागलपुर में भी भाजपा ने भी इसकी व्यापक तैयारी की है। भाजपा नेता पूर्व वार्ड पार्षद संतोष कुमार कार्यक्रम के संयोजक हैं। उन्होंने 40 संगठनों को एक साथ एकत्रित करके एक बड़ा कार्यक्रम करने की योजना बनाई है। 14 अगस्त को 75 मिनट तक सभी शहरवासी कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

loksabha election banner

कार्यक्रम के संरक्षक राजीव कांत मिश्रा ने बताते कि इस काय्रक्रम को गैर राजनीतिक बताया। सर्वधर्म समभाव एवम अनेकता में एकता का संदेश इसका उद्देश्य है।

संतोष कुमार ने बताया कि भागलपुर में 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो ऐतिहासिक होगा। 40 से अधिक संस्था एवं संगठनों ने अपनी झांकी के साथ रहने की सहमति दी है। अलग-अलग संगठन के लोग अपनी-अपनी झांकी को लेकर यात्रा में रहेंगे।

भागलपुर में यात्रा की शुरुआत जिला स्कूल से 12:30 बजे से होगी। खरमनचक रोड, खलीफाबाग चौक, वैरायटी चौक, स्टेशन चौक, लोहिया पुल, पटल बाबू रोड, अजंता सिनेमा हॉल से घंटाघर तक निकलेगी।

इस कार्यक्रम में विधान पार्षद डॉ एनके यादव, डॉ डीपी सिंह, डॉ हेमशंकर शर्मा, शाह फकरे आलम, सरदार जसपाल सिंह ने सभी भागलपुरवासियों को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर 75 मिनट राष्ट्र के नाम देने की अपील की है।

नागरिक विकास समिति, केंद्रीय विषहरी पूजा महासमिति, दुर्गा पूजा समिति, काली पूजा समिति, बिहारी बंगाली नाथनगर और बरारी शाखा, गुरुद्वारा कमेटी, मोहर्रम कमेटी, नेताजी यूथ फाईडेशन, सक्षम फाउंडेशन, जागृत युवा समिति, दिव्य ज्योति संस्थान, जीवन जागृति संस्था, वीर कुंवर सिंह परिषद, नर हरि सेवा समिति, कसोधन वैश्य पंचायत, ब्रह्म ऋषि समाज, दक्षिणी क्षेत्र विकास समिति, भागलपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, मुस्लिम एजुकेशन कमिटी, लायंस क्लब, अंगिका वाइस, टैली एकेडमी, संकल्प से सिद्धि, गायत्रि परिवार, भोलानाथ पुल संघर्ष समिति, वैश्य फाउंडेशन, रंग महोत्सव, माउंट जी लिट्रा स्क्लू, दीक्षा इंटरनेशनल, एसकेपी विद्या विहार, जेएस एजुकेशन, आशीर्वाद शिक्षण संस्थान आदि संस्था से लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में आरएसएस, भाजपा सहित कई अनुशांगिक संगठनों के कार्यकर्ता भी रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी में डॉ अजय सिंह, रमन कर्ण, सत्यनारायण साह, जीयाउर रहमान, देवाशीष बनर्जी, भवेश यादव, बाबुल विवेक, अशोक राय, दीपक कुमार, कपिलदेव रंग, अशोक सरकार, तकी अहमद जावेद, अमन कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्म प्रकाश ठाकुर, विजय कुमार उर्फ पप्पू, राजेश टंडन, मनीष दास, मुकेश हरि, अरविंद रजक, श्वेता भारती, प्यारे हिंद, संतोष मिश्रा, राज कमल, राजकुमार यादव, शंकर साह, चंदन साह आदि लगे हुए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.