Move to Jagran APP

Accident on Railway Line: रामपुर में हादसे के बाद कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, बरेली में परेशान हुए यात्री

Accident on Railway Line वहीं बरेली जंक्शन से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की पूरी यात्रा को रद कर दिया गया यह ट्रेन बरेली जंक्शन से नहीं चली जिससे यात्रियों में आक्रोश था। आरक्षण कार्यालय में टिकट रद कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए।

By Vivek BajpaiEdited By: Published: Tue, 16 Aug 2022 01:20 PM (IST)Updated: Tue, 16 Aug 2022 01:20 PM (IST)
Accident on Railway Line: रामपुर में हादसे के बाद कई ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, बरेली में परेशान हुए यात्री
Accident on Railway Line: ट्रेने डायवर्ट होने से बरेली जंक्‍शन पर परेशान दिखे यात्री। जागरण

बरेली, जागरण संवाददाता। Accident on Railway Line:  मंगलवार सुबह भोर में तकरीबन 3:30 बजे रामपुर के पास पुल पर एक ट्रक बेकाबू होकर रेलवे ट्रैक (truck fell on railway line) पर जा गिरा। जिसकी वजह से ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से रेल संचालन बाधित हो गया। बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ एक ट्रेन भी गुजर रही थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें:- Lucknow Delhi Highway पर पुल की रेलिंग तोड़कर रेलवे ट्रैक पर गिरा ट्रक, रेल यातायात बाधित

बरेली जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हुए। वह पूछताछ केंद्र पर जाकर अपनी ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। सुबह करीब 11 बजे के बाद रेल यातायात पूरी तरह से बहाल हो पाया। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है व कई ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया गया है। अप लाइन की कई ट्रेनों को बरेली कैंट स्टेशन से चलाया गया।

ट्रेनें डायवर्ट होने से यात्रियों में खलबली मच गई। 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस,13006 अमृत सर हावड़ा एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया। वहीं 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस,15532 जनसाधारण एक्सप्रेस,13019 बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेन अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। जिसके कारण यह ट्रेनें घंटों लेट रहीं।

वहीं बरेली जंक्शन से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की पूरी यात्रा को रद कर दिया गया यह ट्रेन बरेली जंक्शन से नहीं चली जिससे यात्रियों में आक्रोश था। आरक्षण कार्यालय में टिकट रद कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए। आला हजरत एक्सप्रेस को करीब 2 घंटे की देरी से सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 3 से रवाना किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.