Move to Jagran APP

मीरजापुर में आपसी विवाद में युवक काे मारी गोली घायल, बिहार से विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए थे लोग

मीरजापुर में विंध्याचल दर्शन पूजन को आए बिहार के दो गुटों के बीच अष्टभुजा पुलिस चौकी के पीछे हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घायलों के शोर पर आरोपित स्कार्पियों लेकर भागने लगे ।

By Saurabh ChakravartyEdited By: Published: Mon, 15 Aug 2022 11:37 AM (IST)Updated: Mon, 15 Aug 2022 11:37 AM (IST)
मीरजापुर में आपसी विवाद में युवक काे मारी गोली घायल, बिहार से विंध्याचल दर्शन पूजन करने आए थे लोग
विंध्याचल दर्शन पूजन को आए बिहार के दो गुटों के बीच विवाद हो गया।

जगरण संवाददाता, मीरजापुर : विंध्याचल दर्शन पूजन को आए बिहार के दो गुटों के बीच रविवार को अष्टभुजा पुलिस चौकी के पीछे हुए विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घायलों के शोर पर आरोपित स्कार्पियों लेकर भागने लगे । पीछा करने पर वाहन सवार बदमाश नटवां में कुछ लोगों को धक्का मारते हुए औराई की ओर गाड़र मोड़ ली।

loksabha election banner

जानकारी होते ही एसपी, एएसपी, सीओ सिटी, कटरा व चील्ह पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर लिया ताे बदमाश पुरजागिर से तिलठी जाने वाले रोड की ओर चले गए, लेकिन आगे रास्ता बंद देख अपनी गाडी छोडकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर ग्रामीणों की मदद से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने घायल को सीएचसी विंध्याचल पहुंचाया वहां से मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया यहां भी चिकित्सकों ने उसे बीएचयू भेज दिया।

बिहार के बक्सर जिला के बह्मपुर थाना क्षेत्र के बह्मपुर निवासी 50 वर्षीय भोला पांडेय बाबा पुत्र शंकर पांडेय अपने कुछ सहयोगियाें के साथ तीन दिन पूर्व विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए थे उनके साथ ही करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित विक्रमगंज के भी कुछ लोग दर्शन पूजन करने आए थे।

सभी लोग तीन दिनों ये यहां रहकर मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा, काली मां का दर्शन पूजन करने के बाद अष्टभुजा पहाडी पर रह रहे थे। रविवार को भोला बाबा, काशी यादव, कन्हैया यादव, विश्राम विश्वकर्मा आदि के साथ अष्टभुजा पहाडी पर मौजूद रहकर खाना बनवा रहे थे। वहीं पर विक्रमगंज के कुछ लोग मौजूद थे। इसी बीच गाना गाने वाली कुछ महिलाएं पहुंच गई। सभी लोग एक साथ शराब पी रहे थे, गाना भी सुन रहे थे।

इसी बीच दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि देखते ही देखते विक्रमगंज के लोगों ने पिस्टल और तलवार निकालकर हमला कर दिया। विरोध करने 40 वर्षीय कन्हैया पुत्र सत्यनारायण निवासी बह्मपुर जिला बक्सर काे गोली मार दी।

पेट में गोली लगने से कन्हैया घायल हो गया। जानकारी होते ही विंध्याचल पुलिस पहुंची तो आरोपित स्कार्पियों लेकर भागने निकले, पुलिस ने घायल को विंध्याचल सीएचसी पहुुंचाया। वहां पेट में गोली फंसा देख चिकित्सक ने घायल को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां पहुंचे एएसपी यातायात अरूण कुमार सिंह, सीओ परमानंद ने घायल को बीएचयू भेजवा दिया

लालू से बात कराने को लेकर दोनों पक्ष भिड़े

अष्टभुजा पहाड़ी पर बिहार के दो पक्ष के लोग खाना खा रहे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी लालू से बात कराने को लेकर विवाद हाे गया और एक पक्ष ने पिस्टल निकालकर दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गोली मार दी। इसमें कन्हैया निवासी बह्मापुर घायल हाे गया।

इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है

बिहार के दो पक्ष के लोग विंध्याचल में आए थे। अष्टभुजा पहाड़ी शराब पीकर दोनों ने लालू से बात कराने को लेकर विवाद कर लिया और एक व्यक्ति को गोली मार दी। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

संजय कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.