Move to Jagran APP

शहर में सुरक्षा चाक चौबंद, 1000 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 08:37 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 09:32 PM (IST)
शहर में सुरक्षा चाक चौबंद, 1000 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात
शहर में सुरक्षा चाक चौबंद, 1000 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात

सुक्रांत, जालंधर

loksabha election banner

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहर में सुरक्षा पूरी तरह से चाक चौबंद रहेगी। स्टेडियम की सुरक्षा का सारा जिम्मा डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा और वत्सला गुप्ता के कंधों पर रहेगा। स्टेडियम के अंदर करीब पांच सौ पुलिस कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं बाहर की सुरक्षा का सारा जिम्मा डीसीपी जगमोहन सिंह, अंकुर गुप्ता व नरेश डोगरा के साथ शहर में तैनात 1000 पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर रहेगा। रविवार को भी तमाम अधिकारियों ने शहर की सुरक्षा का जायजा लिया और साथ ही गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम, जहां पर 15 अगस्त को कार्यक्रम होगा, का दौरा किया।

स्टेडियम की तरफ जाने वाले सारे रास्तों पर स्पेशल नाकाबंदी करवा दी गई है। शहर के सारे थानों की पुलिस के साथ साथ एआरपी, डाग स्क्वाड और बम रोधी दस्ते को भी चौकस रहने के आदेश दिए गए हैं। स्टेडियम के अंदर और बाहर सादे कपड़ों में महिला और पुरुष कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी वैन भी वहां पर तैनात कर दी गई है। इसके अलावा गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम के अंदर और उसके आस-पास जांच के लिए हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने सारे पुलिस अधिकारियों को फील्ड में रहने के लिए कहा है। स्टेडियम में बना है नियंत्रण कक्ष, एसीपी रैंक के अधिकारी रहेंगे मौजूद

डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने कहा कि नाइट डोमिनेशन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। हालात पर नियंत्रण रखने के लिए स्टेडियम में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें एसीपी रैंक के अधिकारी निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं अग्निशमन और चिकित्सा टीमों की तैनाती भी रहेगी। शहर नो ड्रोन जोन घोषित

डीसीपी तेजा ने बताया कि स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस के ड्रोन भी रहेंगे। इससे शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। देर शाम डीसीपी वत्सला गुप्ता ने शहर को नो ड्रोन जोन घोषित कर दिया। यह आदेश 15 अगस्त से सुबह 5 से शाम 5 बजे तक लागू रहेंगे। सारे होटल व गेस्ट हाउस वालों को बाहरी व्यक्ति न रखने के निर्देश

डीसीपी तेजा ने बताया कि सारे होटल, गेस्ट हाउस को बाहरी व्यक्ति न रखने के निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर उनको निर्देश दिए गए हैं कि अपने यहां ठहरने वाले हर व्यक्ति का रिकार्ड अपने पास रखें। वहीं अपने-अपने सीसीटीवी कैमरा भी चालू हालत में रखने के आदेश जारी किए गए हैं। रूट किए डायवर्ट, एडीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से मांगा सहयोग

गुरु गोबिद सिंह स्टेडियम में होने वाले समारोह के मद्देनजर आसपास के इलाकों से सोमवार के लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। समारोह स्थल के आसपास पार्किग को लेकर भी अलग से व्यवस्था की गई है। बस स्टैंड से निकलने वाली बसों का भी रूट बदला गया है। एडीसीपी ट्रैफिक परमिदर सिंह ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि ट्रैफिक समस्या पैदा न हो। उन्होंने कहा कि लोग सोमवार को डायवर्ट किए रूट या लिक सड़कों का इस्तेमाल करें। सुबह 6 से 12 बजे तक डायवर्ट किए चौक

- बस स्टैंड या शहर से नकोदर-शाहकोट साइड आने-जाने वाले सारे वाहन बस स्टैंड, समरा चौक, कूल रोड, ट्रैफिक लाइट अर्बन एस्टेट फेज टू, सीटी इंस्टीट्यूट वाया गांव प्रतापपुरा रूट का इस्तेमाल करेंगे। इस दौरान वडाला चौक और गुरु रविदास चौक रूट से आने-जाने की मनाही रहेगी। - बस स्टैंड या शहर से कपूरथला आने-जाने वाली बसें या हैवी व्हीकल पीएपी चौक वाया करतारपुर का इस्तेमाल करेंगे। पार्किग के यहां इंतजाम बस पार्किग : मिल्कबार चौक से टी-प्वाइंट नकोदर रोड तक सड़क के दोनों तरफ और सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ। कार पार्किग : मिल्कबार चौक से मसंद चौक, डेरा सतरतार सड़क के दोनों तरफ, मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ ट्रैफिक की समस्या हो तो करें फोन

एडीसीपी ट्रैफिक परमिदर ने कहा कि अगर किसी को इस दौरान ट्रैफिक से जुड़ी मदद या जानकारी की जरूरत है तो वो ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 या 1073 पर संपर्क कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.