Move to Jagran APP

आर्थर रोड जेल में कट रही है मुंबई के टाप 3 नेताओं की जिंदगी, कैदी नं 4622 हैं नवाब मलिक की नई पहचान

MVA Top-3 Leaders in Jail एमवीए के तीन शीर्ष नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) नवाब मलिक (Nawab Malik) और सेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) मुंबई की आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) में बंद हैं। यहां उन्‍हें अलग-अलग बैरक में रखा गया है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 07:27 AM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 07:27 AM (IST)
आर्थर रोड जेल में कट रही है मुंबई के टाप 3 नेताओं की जिंदगी, कैदी नं 4622 हैं नवाब मलिक की नई पहचान
एमवीए के तीन नेता अनिल देशमुख, नवाब मलिक और सेना नेता संजय राउत आर्थर रोड जेल में बंद हैं

मुंबई, एजेंसी। MVA Top-3 Leaders in Jail: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) और नवाब मलिक (Nawab Malik) और सेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut), जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering case) के मामलों में गिरफ्तार किया गया है। आर्थर रोड जेल में तीन अलग-अलग बैरक में बंद है।

loksabha election banner

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इन तीनों नेताओं को सुरक्षा कारणों से आर्थर रोड जेल में अलग-अलग सेल में रखा गया है और उनके बैरक में टीवी, कैरम, किताबें और अन्य जरूरी चीजें मुहैया कराई गई हैं।

हालांकि, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी में गिरफ्तार किए गए नवाब मलिक फिलहाल पिछले दो महीने से कुर्ला के एक निजी अस्पताल क्रिटी केयर में इलाज के लिए भर्ती हैं।

जेल में बंद अन्य कैदियों की तरह इन तीनों नेताओं को भी हर महीने 6,000 रुपये का मनीआर्डर मिल रहा है, उस पैसे से वे जेल के अंदर जरूरी चीजें खरीद सकते हैं।

संजय राउत को मिलता है घर का खाना

पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में 1 अगस्त को गिरफ्तार किए गए संजय राउत को अब अंडरट्रायल नंबर 8959 के तौर पर आर्थर रोड जेल में बंद कर दिया गया है। राउत को सुरक्षा कारणों से अकेले अलग बैरक में रखा गया है।

जेल प्रशासन की ओर से उनकी मांग के मुताबिक उन्हें नोट बुक और पेन दिया गया है। वह पढ़ने के लिए जेल की लाइब्रेरी से किताबें लेते हैं। यदि वे कोई पुस्तक भी लिखना चाहते हैं तो उनका लिखित कार्य जेल की सीमा के भीतर रहेगा और बाहर नहीं जा सकेगा। शिवसेना सांसद को जेल में घर का खाना भी मिल रहा है क्योंकि मुंबई कोर्ट ने इसकी अनुमति दी है।

23 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे नवाब मलिक

राकांपा नेता मलिक, जिसे 23 फरवरी को ईडी द्वारा गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से जुड़े एक संपत्ति सौदे में गिरफ्तार किया गया था, आर्थर रोड जेल में कैदी संख्या 4622 है।

ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से मलिक हिरासत में हैं, लेकिन स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते उन्हें फिलहाल इलाज के लिए कुर्ला के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अदालत ने मलिक को आर्थर रोड जेल में बिस्तर और कुर्सी का इस्तेमाल करने और घर का बना खाना खाने की इजाजत दी थी। उन्हें भी अलग सेल में रखा गया है और उन्हें टीवी, कैरम और किताबें दी गई हैं।

बता दें कि राउत को 8 अगस्त को 22 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। तब से राउत आर्थर रोड जेल में बंद है।

9 महीनों से जेल में बंद हैं अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख जो बीते 9 माह से आर्थर रोड जेल में बंद हैं, कैदी संख्या 2225 है। देशमुख को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के सिलसिले में उन्‍हें 1 नवंबर, 2021 को गिरफ्तार किया गया था।

मलिक और राउत की तरह कोर्ट ने देशमुख को घर के बने खाने की इजाजत नहीं दी है और उन्‍हें जेल में दिया गया खाना ही खाना पड़ रहा है। हालांकि उनके अलग बैरक में भी उन्हें बेड, कैरम और टीवी दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.