Move to Jagran APP

मुंबई पुलिस ने HC को बताया, क्‍यों दर्ज करनी पड़ी सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajpoot) की बहनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के मामले पर मुंबई पुलिस ने हाइकोर्ट को बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की शिकायत पर FIR दर्ज की थी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 11:46 AM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 12:06 PM (IST)
मुंबई पुलिस ने HC को बताया, क्‍यों दर्ज करनी पड़ी सुशांत की बहनों के खिलाफ FIR
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहनों के खिलाफ FIR का मामला

मुंबई, पीटीआइ। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajpoot) मामले में मुंबई पुलिस ने बॉम्‍बे हाइकोर्ट (Bombay Highcourt) को बताया कि दिवंगत सुशांत सिंह की बहनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के लिए वे बाध्‍य थे। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी, दर्ज की गई एफआइआर में अपराध होने का खुलासा हुआ था। इस मामले में मुंबई पुलिस ने अदालत में सोमवार को एक शपथ पत्र दायर किया था, जिसमें सुशांत राजपूत की बहनों- प्रियंका सिंह (Priyanka singh) और मीतू सिंह (Meetu Singh) की याचिका खारिज करने का अनुरोध किया गया था।

loksabha election banner

राजपूत की बहनों ने कथित धोखाधड़ी और अपने भाई सुशांत के लिए दवाइयों का फर्जी पर्चा बनाने को लेकर दर्ज एफआइआर को खारिज करने का अनुरोध किया थी। ज्ञात हो कि बांद्रा पुलिस ने रिया चक्रवर्ती से शिकायत मिलने के बाद यहां सितंबर में राजपूत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।

बांद्रा पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक निखिल कापसे द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि राजपूत की बहनों के खिलाफ एफआइआर दायर कर पुलिस सीबीआइ द्वारा की जा रही जांच को 'प्रभावित करने या पटरी से उतारने का प्रयास नहीं कर रही है।' हलफनामे में इन आरोपों से भी इनकार किया गया है कि पुलिस याचिकाकर्ताओं या किसी मृतक व्यक्ति की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रही है। 

हलफनामे में कहा गया है कि सुशांत की बहन प्रियंका एवं मीतू के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने  वाली रिया चक्रवर्ती द्वारा उपलब्‍ध जानकारी के आधार पर दर्ज की गई थी, जिसमें अपराध होने का खुलासा हुआ था।' इस हलफनामे में दावा किया गया कि शिकायतकर्ता अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के अनुसार, याचिकाकर्ता ने दिल्ली के एक डॉक्टर की मदद से फर्जी मेडिकल पर्चा भेजा जिसमें राजपूत को घबराहट दूर करने वाली दवाइयां देने की बात की गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.