Move to Jagran APP

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Voting LIVE: लंगूर को साथ लेकर वोट देने पहुंचा आदमी, देखें वीडियो; शाम 5 बजे तक 59.19% मतदान

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 LIVE Updates महाराष्‍ट्र में आज लोकसभा के दूसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से 8 सीटों पर मतदान का समय शुरू हो रहा है। वहीं आज देश के विभिन्‍न राज्‍यों में 88 सीटों पर वोटि‍ंंग है। इसके पहले प्रथम चरण में 5 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं देशभर में पहले चरण में कुल 102 सीटों पर मतदान हो चुका है।

By Jagran News Edited By: Prateek Jain Published: Fri, 26 Apr 2024 06:55 AM (IST)Updated: Fri, 26 Apr 2024 05:49 PM (IST)
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: अमरावती में मतदान के बाद परिवार की सेल्‍फी। फोटो सोर्स- जिला परिषद अमरावती एक्‍स हैंडल

डिजिटल डेस्‍क, मुं‍बई। Maharashtra Lok Sabha Election 2024 LIVE महाराष्‍ट्र में आज लोकसभा के दूसरे चरण के तहत सुबह सात बजे से 8 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं, आज देश के विभिन्‍न राज्‍यों में 88 सीटों पर वोटि‍ंंग है। इसके पहले प्रथम चरण में 5 सीटों पर मतदान हो चुका है। वहीं देशभर में पहले चरण में 102 सीटों पर मतदान हो चुका है। 

loksabha election banner

महाराष्‍ट्र की आठ सीटों में पश्चिमी विदर्भ की बुलढाणा, अकोला अमरावती, वर्धा और यवतमाल-वाशिम सीटें शामिल हैं। वहीं, मराठवाड़ा की हिंगोली, नांदेड़ और परभणी सीटों पर मतदान है। इन सभी सीटों के लिए कुल 16, 589 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

सुबह 9 बजे तक राज्‍य में 7.45% मतदान हो चुका है। दो घंटे के अंतराल में यहां मतदान थोड़ा ही बढ़ा है। 11 बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़कर 18.83 हो गया है। महाराष्‍ट्र में एक बजे तक 31.77 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, शाम पांच बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

एक बजे तक सभी क्षेत्रों में इतना रहा वोटिंग प्रतिशत

परभणी सीट - 33.88 

नांदेड़ - 32.93

वर्धा - 32.32

अकोला - 32.25

यवतमाल-वाशिम - 31.47

अमरावती - 31.47

हिंगोली - 30.46

बुलढाणा - 29.07

लंगूर 'बजरंग' के साथ वोट देने आया आदमी 

वर्धा निवासी विनोद क्षीरसागर अपना वोट डालने के लिए अपने पालतू लंगूर 'बजरंग' के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे।

Amravati Lok Sabha Election 2024: अमरावती से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा,

अमरावती में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। मैंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, अपने परिवार के बड़े सदस्यों का आशीर्वाद लिया... मेरे अमरावती के लोग जानते हैं कि यह मतदान भारत के लिए है...।

वोट डालने के बाद बीजेपी नेता अशोक चव्हाण ने कहा,

लोगों से मेरी अपील है कि बड़ी संख्या में जाएं और मतदान करें। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में योगदान दें और मतदान करें, क्योंकि आपका वोट एक मजबूत सरकार लाने में महत्वपूर्ण है... 

मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने दिया संदेश

लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए एक दूल्हा अमरावती में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचा

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में अपना वोट डालने के लिए एक दूल्हा अमरावती के वदरपुरा इलाके में अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचा। राज्य में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 8 संसदीय सीटों पर मतदान हो रहा है। 

अमरावती में मतदान केंद्र पहुंचे लोग

पूरे परिवार ने डाला वोट

हिंगोली में मतदान केंद्र को सजाया गया

94- हिंगोली विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र क्रमांक 286, सखी द्वारा संचालित सिटी क्लब हिंगोली कक्ष क्रमांक 1, महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र को गुलाबी गुब्बारों से सजाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.