Move to Jagran APP

Lockdown: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले, नियमों का पालन करें; नहीं तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

Maharashtra Lockdown महाराष्ट्र में कोरोना के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं जिसे देखते हुए राज्‍य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि अगर लोग कोविड नियमों का उल्‍लंघन ऐसे ही करते रहे तो राज्‍य में पूर्ण लॉकडाउन लग सकता है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 26 Mar 2021 01:35 PM (IST)Updated: Fri, 26 Mar 2021 05:20 PM (IST)
Lockdown: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले, नियमों का पालन करें; नहीं तो लगाना पड़ेगा लॉकडाउन
उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोले- नहीं सुधरे हालात तो पूरे महाराष्ट्र लग सकता है लॉकडाउन

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हालात चिंताजनक बने हुए हैं। जिसे देखते हुए  राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा है अगर लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को मजबूरन लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। पुणे में हो रही एक पत्रकार वार्ता के दौरान अजीत पवार ने कहा हम 2 अप्रैल तक कोरोना को मामलों पर नजर रख रहे हैं, अगर ऐसे ही मामले बढ़ते रहे तो लॉकडाउन के अलावा हमाारे पास और कोई विकल्‍प नहीं बचेगा। 

loksabha election banner

उप मुख्यमंत्री अजित पवार का कहना है कि सरकार लॉकडाउन से बचना चाहती है दरअसल ऐसा करने से लोगों की  रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाता है। लेकिन अगर हालात नहीं सुधरे तो हमें मजबूरन ऐसा करना होगा तभी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकेगा। 

नई पाबंदियों का ऐलान

राज्‍य में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए डिप्‍टी सीएम ने नई गाइडलाइन का भी ऐलान किया है। 

  • विवाह समारोह में भी  50 से अधिक लोगों के आने पर पाबंदी रहेगी। 
  • अंतिम संस्‍कार में मात्र 20 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है।
  • भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर जाने से मनाही।
  •  मॉल, मार्किट व सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जायें। 
  •  मॉल में प्रवेश के लिए एंटीजन टेस्‍ट जरूरी।
  •  सार्वजनिक होली खेलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
  •  सार्वजनिक उद्यान और पार्क सिर्फ सुबह के वक्त ही खुले रहेंगे।
  •  30 अप्रैल तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
  •  10 वीं और 12 वीं की परीक्षा समय पर होंगी।
  •  एमपीएससी की परीक्षा समयानुसार होगी।
  •  पुणे में पहले की ही तरह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

नागपुर में होली को लेकर जारी हुई गाइडलाइन

नागुपर के नगर आयुक्‍त राधाकृष्णन ने भी कोरोना संक्रमण के बीच होली के त्‍योहार को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसके अनुसार होली (29 मार्च) नागुपर में बाजार, होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। सब्जी, मटन, चिकन और आवश्यक सामान की दुकानें दोपहर 1 बजे तक ही खुली रहेंगी। 28-29 मार्च को लोगों और उत्सव मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है।  

बीते 24 घंटे में  35952 नए मामले 

 महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35952 नए मामलों की पुष्टि हुई है। 20444 लोगों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है जबकि 111 मौत दर्ज की गई हैं।  राज्‍य में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 26,00,833 मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं मुंबई में बीते 24 घंटों में 5504 नए केस सामने आये हैं। 2281 रोगियों को अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है और 14 की मौत हुई है। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 33961 बतायी गई है।  मुंबई के अलावा पुणे, नागपुर सहित प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को राज्‍य में  31855 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.