Move to Jagran APP

Coronavirus LockDown Zones in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की सूची, जानियें किस जोन में कितनी मिलेगी छूट

Coronavirus LockDown Zones in Maharashtra लॉकडाउन की अवधि 17 मई तक बढा दी गयी है ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने किस जोन में कितनी छूट मिलेगी इसकी लिस्‍ट जारी की है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sun, 03 May 2020 04:55 PM (IST)Updated: Sun, 03 May 2020 04:55 PM (IST)
Coronavirus LockDown Zones in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की सूची, जानियें किस जोन में कितनी मिलेगी छूट
Coronavirus LockDown Zones in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने जारी की सूची, जानियें किस जोन में कितनी मिलेगी छूट

मुंबई, जेएनएन। पूरे देश में कोरोना वायरस फैलता ही जा रहा है ऐसे में महाराष्ट्र में ये आंकड़ा 12 हजार का भी पार कर चुका है। केंद्र सरकार ने देश भर में 3 मई खत्‍म हो रहे Lockdown 2.0 को आगे बढ़ाने का आदेश दिया है और  Lockdown 3.0 17 मई तक लागू कर दिया है। इसको लेकर हर राज्‍य में Red Zone, Orange Zone और Green Zone की लिस्ट भी जारी की गयी है। इस लिस्‍ट में प्रत्‍येक राज्‍य के हर जिले के जोन के बारे में बताया गया है। इसमें जानकारी दी गयी है कि कौन से राज्‍य में कितने रेड, ऑरेंज या ग्रीन जाने हैं। महाराष्ट्र का नाम इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर है उत्‍तर प्रदेश के बाद देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र में हैं जिनकी संख्‍या 14 है। लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में 14 Red Zone हैं, 16 Orange Zone हैं और Orange Zone की संख्‍या छह हैं राज्‍य में कुल संक्रमित इलाकों की संख्‍या 36 बतायी गयी है। 

loksabha election banner

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 3 में किस जोन में कितनी छूट मिलेगी उन गतिविधियों की एक सूची जारी की है।

 

कौन सी दुकानें रहेंगी खुली

महाराष्ट्र सरकार ने रेड जोन में शराब की दुकानों सहित प्रत्येक लेन में केवल 5 गैर-आवश्यक सामान की दुकानें खोली जा सकती हैं। जबकि आवश्‍यक सामान वाली सभी दुकानें खोलने की अनुमति है। सैलून, मॉल, और कंटेनमेंट जोन में दुकानें अभी बंद रहेंगी जो दुकानें खुलेंगी वहां भी शारिरिक दुराव का पूरा पालन करना होगा दुकानें समय अनुसार ही खोली जायेंगी  हालांकि पुणे ओर मुंबई  में ये आदेश लागू नहीं हुआ है।   

 Red Zone में आने वाले जिले 

इस लिस्ट के अनुसार, पुणे, मुंबई, ठाणे, नाशिक, सोलापुर, यवतमाल, औरंगाबाद, पालघर, नागपुर, सतारा, धुले, अकोला, जलगांव और मुंबई उपनगर शामिल हैं।

 Orange Zone में आने वाले जिले 

ऑरेंज जोन  की बात करें तो रायगढ़, अमरावती, बुलढाणा, नंदूरबार, कोल्हापुर, हिंगोली, अहमदनगर, रत्नागिरी, जालना, नांदेड़, चंद्रपुर, प्रभानी, सांगली, लातूर, भंडारा, बीड़ और ओस्मानाबाद इसमें शामिल हैं।

Green Zone में आने वाले जिले 

ओस्मानाबाद, वाशिम, सिंधूदुर्ग, गोंदिया, गढ़चिरौली, वर्धा के नाम इस लिस्ट में हैं।

क्‍या होती है Red Zone, Orange Zone और Green Zone 

कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने राज्यों और जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के अंर्तगत रखा है। इन जिलों की स्थिति के अनुसार ही इन्‍हें छूट भी दी गयी है, जैसे रेड जोन अति संवेदनशील माना जा रहा है ऐसे में यहां अभी पाबंदियां लगी रहेंगी। ऑरेज जोन में पाबंदियों के साथ साथ कुछ राहत मिलेगी, और ग्रीन जोन को कुछ शर्तो के साथ प्रतिबंध मुक्‍त किया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.