Move to Jagran APP

Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 6330 नए मामले

Mumbai Coronavirus News Update. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 186626 है जिसमें 101172 डिस्चार्ज और 8178 मौतें शामिल हैं।

By Babita kashyapEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 07:47 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 10:06 PM (IST)
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 6330 नए मामले
Coronavirus Maharashtra Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 6330 नए मामले

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 6330 नए केस सामने आए, 8,018 डिस्चार्ज और 125 मौतें हुई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 1,86,626 है, जिसमें 1,01,172 डिस्चार्ज और 8,178 मौतें शामिल हैं। मुंबई में कोरोना से 57 मौतें और 1554 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए। कुल मामलों की संख्या 80,262 हो गई। आज 5903 मरीज रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए।  मुंबई के धारावी इलाके में 19 मामले और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं। क्षेत्र में कुल मामलों की संख्या अब 2,301 है जिसमें 551 सक्रिय मामले और 84 मौतें शामिल हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम ने एक मरीज के कोविड-19 उपचार के लिए कथित ओवरचार्जिंग को लेकर नानावती अस्पताल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

loksabha election banner

महाराष्ट्र जेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 363 कैदी और 102 जेल कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चार कैदियों की अब तक कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। 82 जेलों के 255 कैदी इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। मुंबई सेंट्रल जेल में अब तक 181 कैदी और 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,80,298 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 5537 नए मामले सामने आए और 198 लोगों की मौत दर्ज की गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में अब तक  93,154 मरीज इस बीमारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं, 79,075 मरीज सक्रिय हैं और 8053 की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। 

  गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 48 घंटों में और 77 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राज्‍य में अब तक 60 पुलिसकर्मियों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है और 1015 मामले सक्रिय हैं जिनका विभिन्‍न कोविड 19 अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है। पिछले कई दिनों से यहां प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के पांच हजार से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं।

 राज्य में अब तक 4,861 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं। मुंबई की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी की बात करें तो यहां संक्रमण अब काबू में आ गया है। यहां अब नए मामले बहुत कम मिल रहे हैं। मंगलवार को भी छह नए मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल शुरू कर दिया है। इसे 'प्रोजेक्ट प्लैटिना' नाम दिया गया है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को स्वास्थ्य शिक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा शुरू किए गए इस ट्रायल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल से प्लाज्मा थेरेपी से किए जाने वाले कोविड-19 के इलाज का दिशानिर्देश तैयार करने में मदद मिलेगी और महामारी के दौर में यह मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ठाकरे ने क्लीनिकल ट्रायल की परियोजना के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 16.65 करोड़ रुपये भी जारी करने की भी घोषणा की है।

 Mumbai Airport Scam : GVK Group और Airport Authority के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

कोरोना संक्रमण के उपचार का प्रभावी तरीका है प्लाज्मा थेरेपी: राजेश टोपे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.