Move to Jagran APP

Navi Mumbai Fire News: नवी मुंबई के तलोजा इलाके में कैमिकल फैक्‍टरी में आग, आसमान में फैला काले धुएं का गुबार

Navi Mumbai Fire News नवी मुंबई में तलोजा इलाके में एक कैमिकल फैक्‍टरी में आग लगने की खबर सामने आयी है हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है इस मामले में अभी अधिक जानकारी का इंतजार है।

By Babita KashyapEdited By: Published: Tue, 09 Feb 2021 01:40 PM (IST)Updated: Tue, 09 Feb 2021 01:59 PM (IST)
Navi Mumbai Fire News: नवी मुंबई के तलोजा इलाके में कैमिकल फैक्‍टरी में आग, आसमान में फैला काले धुएं का गुबार
नवी मुंबई में तलोजा इलाके में एक कैमिकल फैक्‍टरी में आग

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र के नवी मुंबई  (Navi Mumbai ) में  तलोजा इलाके (Taloja Area,) में  एक कैमिकल फैक्‍टरी (chemical factory)  में मंगलवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल के कई  वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो चुके हैं।  मिली जानकारी के अनुसार इस  हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारण के संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पायी है, इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।     

loksabha election banner

बता दें कि आग 34 नंबर प्लांट में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर लगी थी।  फैक्‍टरी में रखे ज्‍वलनशील रसायन के कारण देखते ही देखते ही फैल गई और आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आने लगा। ड्रम में रसायन भरा होने के कारण धमाका हो रहा है जो कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रहा है। अगर जल्‍द आग पर काबू नहीं पाया गया तो काफी ज्‍यादा नुकसान की आशंका है।

गौरतलब है कि बीते तीन दिन पहले मुंबई के मानखुर्द इलाके में दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग लगते ही काले धुएं का गुबार आसमान में चारों तरफ फैल गया था। आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल के 19 वाहन मौके पर पहुंच गए थे। एहतियातन आसपास के इलाकों को भी खाली करवा लिया गया था। बता दें कि मुंबई से अक्‍सर आग लगने की खबरें आती रहती हैं, इन आगजनी की घटनाओं से अब तक काफी जानमाल का नुकसान हो चुका है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.