Move to Jagran APP

Maharashtra: रायगढ़ में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत; छह घायल

Explosion in chemical factory in Raigad महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बुधवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में विस्‍फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। विस्‍फोट के बाद आग चारों तरफ फैल गई थी।

By Babita kashyapEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 10:24 AM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 10:45 AM (IST)
Maharashtra: रायगढ़ में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत; छह घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में रासायनिक कारखाने में विस्‍फोट

मुंबई, पीटीआइ। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। मुंबई से लगभग 70 किलोमीटर दूर खोपोली शहर के सजगांव के ढेकू में फैक्ट्री में आधी रात करीब 2 बजकर 30 मिनट पर विस्‍फोट हो गया, जिसके बाद परिसर में आग लग गई।

loksabha election banner

खोपोली पुलिस थाने के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हुई है और छह अन्य घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्यो में जुट गए। घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवा दिया गया है।  

केमिकल यूनिट में धमाके के बाद टेक्‍सटाइल गोदाम में आग 

अहमदाबाद के टेक्‍सटाइल गोदाम में भी बुधवार को आग लग गई थी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण इमारत का एक हिस्‍सा ढह गया था जिससे ये मौतें हुई। हादसे के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया जिनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। घायलों की हालत इतनी गंभीर है कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। 

अहमदाबाद फायर ऐंड इमर्जेंसी सर्विस के प्रमुख से मिली जानकारी के अनुसार, टेक्‍स्‍टाइल गोदाम के पास एक केमिकल यूनिट में धमाका होने के बाद टेक्‍स्‍टाइल गोदाम की इमारत का एक हिस्‍सा गिर गया था। ऐसी चर्चा है कि केमिकल यूनिट में पहले लगातार पांच धमाके हुए थे। कपड़े के गोदाम के मालिक का आरोप है कि यह केमिकल फैक्‍ट्री अवैध रूप से चलाई जा रही थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.