Move to Jagran APP

Coronavirus Maharashtra News Update: महाराष्ट्र में फिर कहर बरपाने लगा कोरोना, चार माह बाद सामने आये चौंकाने वाले आंकड़े

Coronavirus Maharashtra News Update महाराष्ट्र में बीते चार माह बाद बुधवार को सामने आये आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के 9855 नए मामले सामने आये और 42 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई।

By Babita KashyapEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 10:17 AM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 11:20 AM (IST)
Coronavirus Maharashtra News Update: महाराष्ट्र में फिर कहर बरपाने लगा कोरोना, चार माह बाद सामने आये चौंकाने वाले आंकड़े
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आये हैं

मुंबई, पीटीआइ। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आये हैं, जो पिछले चार महीनों में सबसे अधिक हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर  21,79,185 तक पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में  42 कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने के बाद मौत का आंकड़ा 52,280 तक पहुंच चुका है। बता दें कि 17 अक्‍टूबर 202 को राज्‍य में 10,259 मामले दर्ज किए थे जिसके बाद ग्राफ में गिरावट आई थी। 

loksabha election banner

 मंगलवार शाम 6,559 रोगियों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी,  जिसके बाद कुल स्‍वस्‍थ हुए रोगियों का आंकड़ा अब  20,43,349 तक पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की रिकवरी रेट 93.77 प्रतिशत है, जबकि मरने वालों की दर 2.40 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 87,627 लोगों को कोरोना परीक्षण किया गया, राज्य में  अब तक कुल  1,65,09,506 लोगों का कोविड परीक्षण किया जा चुका है।इनमें से 21,79,185 नमूने पॉजिटिव पाये गए हैं, इसके अनुसार राज्‍य में कोरोना पॉजिटव दर13.20 प्रतिशत है। वर्तमान में 3,60,500 लोग संगरोध में हैं और 3,701 संस्थागत संगरोध में हैं, जबकि राज्य में 82,343 COVID-19 रोगी सक्रिय हैं।

जानें इन शहरों का हाल

मुंबई में बुधवार को 1,121 नए कोविड मामलों की पुष्टि हुई, जिसके बाद राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3,28,742 तक पहुंच गया, बीते 24 घंटे में शहर में छह  रोगियों की मौत के बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 11,487 हो गया।पुणे नगरपालिका में 857 नए  मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,11,256 तक पहुंच गया है। मौत का आंकड़ा 4,579 तक पहुंच गया है।

वहीं नागपुर, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों ने क्रमशः 924, 593, 449 और 483 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है।  82,343 सक्रिय COVID-19 रोगियों में से, सबसे अधिक 16,491 पुणे जिले में हैं, इसके बाद नागपुर और ठाणे में 10,132 और 8,810 रोगी हैं। मुंबई को शामिल करने वाले ठाणे सर्कल में, 2,209 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां का आंकड़ा 7,31,411 तक पहुंच गया है। छह मरीजों की मौत की पुष्टि के बाद मरने वाले मरीजों की संख्‍या 19,846 तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं:

कुल मामले    21,79,185

नए मामले            9,855, 

कुल मौत             52,280, 

कुल रिकवरी    20,43,349, 

सक्रिय मामले         82,343, 

कुल परीक्षण      1,65,09,506 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.