Thane Fire News: ठाणे के भिवंडी इलाके में फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, चार दमकल वाहन मौके पर
Thane Fire News ठाणे के भिवंडी इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई आग की सूचना मिलते ही चार दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ठाणे, एएनआइ। महाराष्ट्र में ठाणे (Thane) के भिवंडी (Bhiwandi) इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स (Sumaras Chamunda Complex ) में एक फर्नीचर गोदाम (Furniture Godown) में आग लग गई, देखते ही देखते आग आस पास के तीन और गोदामों तक फैल गई। भिवंडी दमकल विभाग के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंच चुके हैं, आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक किसी से हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अंधेरी ईस्ट इलाके में गैस लीकेज से लगी आग
बीते बुधवार को मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में गैस लीकेज की वजह से आग लग गई थी। इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए थे। इनमें से एक की हालत काफी गंभीर बतायी गई थी। आग का यह हादसा साकीनाका इलाके की जैन सोसायटी में हुआ था। यह घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस आग में 38 वर्षीय युवक सलीम अंसारी बुरी तरह झुलस गया था उसका इलाज सरकारी अस्पताल (सायन अस्पताल) में किया गया।
वहीं, दो अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
20 मंजिला कमला इमारत में आग
वहीं बीते शनिवार को ही मुंबई के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास स्थित 20 मंजिला कमला इमारत में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई में हुए इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी मामले की जांच के आदेश दिए थे।
कोल्हापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में आग
24 जनवरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। आग इतनी भीषण थी कि आसमान में फैले काले धुएं के गुबार फैल गया था।
Edited By Babita Kashyap