Move to Jagran APP

Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 24948 नए ​​​​मामले, 103 लोगों की गई जान

Maharashtra Corona Update महाराष्ट्र में कोरोना के 24948 नए ​​​​मामले सामने आए हैं। 45648 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 103 मौतें हुई हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 266586 हैं। इधर मुंबई में कोरोना के 1312 नए मामले मिले और दस लोगों की मौत हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 09:28 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 09:28 PM (IST)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 24948 नए ​​​​मामले, 103 लोगों की गई जान
महाराष्ट्र में कोरोना के 24948 नए ​​​​मामले, 103 लोगों की गई जान। फाइल फोटो

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24948 नए ​​​​मामले सामने आए हैं। 45,648 मरीज ठीक हुए और कोरोना से 103 मौतें हुई हैं। इधर, ओमिक्रोन के 110 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,66,586 हैं। इधर, मुंबई में कोरोना के 1,312 नए मामले मिले और दस लोगों की मौत हुई है। देश की वित्तीय राजधानी में कोरोना के कुल मामले 10,43,059 हैं और मरने वालों की संख्या 16,591 हो गई। इसके अलावा, एशिया की सबसे बड़े झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी क्षेत्र में एक महीने से अधिक के अंतराल के बाद शुक्रवार को एक भी नया मामला नहीं मिला। हालांकि, शहर की सकारात्मकता दर एक दिन पहले के 3.32 प्रतिशत से बढ़कर 4.47 प्रतिशत हो गई।

prime article banner

बीएमसी अधिकारियों ने दावा किया कि सकारात्मकता दर में वृद्धि का कारण परीक्षणों की संख्या में कमी थी। पिछले दिन 42,570 के मुकाबले शुक्रवार को केवल 27,720 कोविड परीक्षण किए गए। अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 1,51,58,551 है। शुक्रवार को 4,990 मरीजों की छुट्टी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 10,09,374 हो गई। बीएमसी ने कहा कि शहर में रिकवर होने की दर 97 प्रतिशत है। केस डबलिंग दर 259 दिनों तक सुधरी है, जबकि 21 से 27 जनवरी के बीच की अवधि के लिए मामलों की समग्र वृद्धि दर 0.27 प्रतिशत थी। मुंबई में अब 14,344 सक्रिय मरीज हैं। 1,312 नए रोगियों में से लगभग 84 प्रतिशत या 1,089 स्पर्शोन्मुख थे। पिछली शाम से 293 मरीज अस्पताल में भर्ती थे और उनमें से 68 को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। साथ ही, वर्तमान में कोरोना वायरस रोगियों के लिए आरक्षित कुल 37,575 अस्पताल के बिस्तरों में से केवल 2,652 पर ही कब्जा है। बीएमसी ने परिसर में सक्रिय रोगियों की अधिक संख्या के लिए 20 इमारतों को सील कर दिया है। झुग्गी-झोपड़ियों और चालों में अब कोई नियंत्रण क्षेत्र नहीं है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.