Move to Jagran APP

जबलपुर से नैनपुर-चिरई डोंगरी के बीच ट्रेन सेवा फिर शुरू, कोविड के कारण लगायी गई थी पाबंदी

Jabalpur to Nainpur-Chirai Dongri जबलपुर रेल मंडल शुक्रवार से जबलपुर और नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू कर रहा है। दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा। गाड़ी नियमित रूप से 12 फरवरी से प्रतिदिन जबलपुर से प्रातः 1035 बजे चलकर 1450 बजे नैनपुर पहुंचेगी।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 11 Feb 2022 10:28 AM (IST)Updated: Fri, 11 Feb 2022 10:28 AM (IST)
जबलपुर से नैनपुर-चिरई डोंगरी के बीच ट्रेन सेवा फिर शुरू, कोविड के कारण लगायी गई थी पाबंदी
जबलपुर रेल मंडल शुक्रवार से जबलपुर और नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू कर रहा है।

जबलपुर, जेएनएन। कोरोना काल में जबलपुर से नैनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया था। इसे आज फिर से शुरू किया जा रहा है। जबलपुर रेल मंडल शुक्रवार से जबलपुर और नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू कर रहा है। यह ट्रेन दोपहर 12 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक से हरी झंडी दिखा रवाना की जाएगी। ट्रेन के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

loksabha election banner

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि पूर्व में जबलपुर और नैनपुर के बीच चलने वाली यात्री ट्रेन संख्या 05705/06 का नया नंबर 05713 रखा गया है। इस ट्रेन को आज दोपहर 12 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह ट्रेन 12 फरवरी से नियमित आधार पर जबलपुर से सुबह 10:35 बजे रवाना होगी और 14:50 बजे नैनपुर पहुंचेगी। नैनपुर से ट्रेन संख्या 05711 को चिरैडोंगरी ले जाया जाएगा।

यह ट्रेन उसी दिन चिरैडोंगरी से 15:55 बजे वापस आएगी और 16:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी। नपुर से घंसौर, बरगी रेल मार्ग से जबलपुर रात 21:00 बजे पहुंचेगी। ट्रेन के शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास करेंगे। वर्चुअल माध्यम से समारोह में दिल्ली के सांसद शामिल होंगे। यह ट्रेन जबलपुर से नैनपुर तक 17 स्टेशनों मदन महल, कचपुरा, गढ़ा, ग्वारीघाट, जामताड़ा, चारघाट, बरगी, सुकरी, काला देही, शिकारा, बिनेकी, घनसोर, पिंडराई आदि स्टेशनों पर रुकेगी। 

यह भी पढ़ें-  अब सेकेंड हैंड गाड़ी खरीदने से क्‍यों डर रहे हैं लोग, जानें क्‍या है मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.