Move to Jagran APP

रेलयात्रियों को राहत: भोपाल मंडल में 22 ट्रेनों में मिलने लगे सामान्य टिकट, बाकी में भी जल्‍द शुरू होगी ये सेवा

Bhopal Railway Newsकोरोना संक्रमण में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सामान्य श्रेणी के टिकटों के लिए अग्रिम आरक्षण प्रणाली लागू की है जिसे रेलवे अब धीरे-धीरे हटा रहा है। 22 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट शुरू हो गए हैं।

By Babita KashyapEdited By: Published: Tue, 01 Mar 2022 09:29 AM (IST)Updated: Tue, 01 Mar 2022 09:29 AM (IST)
रेलयात्रियों को राहत: भोपाल मंडल में 22 ट्रेनों में मिलने लगे सामान्य टिकट, बाकी में भी जल्‍द शुरू होगी ये सेवा
अप-डाउन के चार मेमू समेत 22 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट शुरू हो गए

भोपाल, जेएनएन। भोपाल से बीना और बीना से कटनी के बीच चलने वाले अप-डाउन के चार मेमू समेत 22 ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट शुरू हो गए हैं। अगर आप इन ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं तो रेलवे स्टेशन पहुंचें, रेल काउंटर से टिकट खरीदें और यात्रा के लिए ट्रेन में चढ़ें। कोरोना संक्रमण में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने सामान्य श्रेणी के टिकटों के लिए अग्रिम आरक्षण प्रणाली लागू की है, जो अभी भी लागू है। पहले सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में इस श्रेणी के टिकट खरीदने के लिए कोई अग्रिम आरक्षण प्रणाली नहीं थी। रेलवे इन प्रतिबंधों को धीरे-धीरे ट्रेनों से हटा रहा है। यात्रियों की मांग पर अन्य ट्रेनों में भी यह सेवा शुरू की जाएगी।

loksabha election banner

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने सोमवार को यात्री सुविधाओं से जुड़े विषयों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 की तरफ बने नए भवन को अप्रैल के अंत तक यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा। हबीबगंज रेल अंडरपास मार्च के अंत तक चालू हो जाएगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया कि ट्रेनों में चादर, कंबल व रेल किराए में छूट देने के संबंध में निर्णय बोर्ड स्तर से लिया जाना है। संभाग स्तर से प्रदान की जाने वाली अधिकांश सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। बाकी सेवाएं भी जल्द ही बहाल कर दी जाएंगी।

भोपाल स्टेशन के नए भवन में मिलेगी यह सुविधा

यह बिल्डिंग प्लेटफॉर्म-I की तरफ बनकर तैयार है। इसमें टिकट बुकिंग काउंटर होंगे। इसे दोनों सिरों पर एस्केलेटर के जरिए फुट ओवरब्रिज से जोड़ा जाएगा। तीन लिफ्ट लगेंगी। हर जगह वाटर कूलर, शौचालय होंगे। पार्सल स्टोर रूम होगा। प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए रैंप की सुविधा होगी। मनोरंजन के लिए बड़े साइज की एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। रेस्टोरेंट और स्टॉल की सुविधा भी होगी।

इन ट्रेनों में सामान्य टिकट ले कर सकते हैं सफर

ट्रेन नंबर -------- नाम

06621 -------- बीना-कटनी मेमू

19342 -------- बीना-नागदा एक्स.

01819 -------- बीना-ललितपुर स्पेशल

06632 -------- बीना-भोपाल मेमू

01883 -------- गुना-ग्वालियर स्पेशल

06619 -------- इटारसी-कटनी मेमू

01318 -------- इटारसी-आमला मेमू

11271 -------- विंध्याचल एक्स.

11117 -------- इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स.

11116 -------- इटारसी-भुसावल मेमू

22187 -------- इटरसिटी एक्स.

22163 -------- भोपाल-खजुराहो महामना एक्स.

06631 -------- भोपाल-बीना मेमू

19340 -------- भोपाल-दाहोद एक्स.

12197 -------- भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स.

14814 -------- भोपाल-जोधपुर एक्स.

19324 -------- भोपाल-डा आंबेडकर नगर एक्स.

22161 -------- भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.

11272 -------- भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स.

05686 -------- बीड़-खंडवा शटल

05690 -------- बीड़-खंडवा शटल

05692 -------- बीड़-खंडवा शटल

यात्री इन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट पर भी कर सकते हैं सफर

06621 -------- बीना-कटनी मेमू

19342 -------- बीना-नागदा एक्स.

06632 -------- बीना-भोपाल मेमू

01883 -------- गुना-ग्वालियर स्पेशल

06619 -------- इटारसी-कटनी मेमू

11271 -------- विंध्याचल एक्स.

11117 -------- इटारसी प्रयागराज छिवकी एक्स.

22187 -------- इटरसिटी एक्स.

06631 -------- भोपाल-बीना मेमू

12197 -------- भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्स.

14814 -------- भोपाल-जोधपुर एक्स.

22161 -------- भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्स.

11272 -------- भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्स.

05686 -------- बीड़-खंडवा शटल

डीआरएम ने भी दी यह जानकारी

- भोपाल-विदिशा के अलावा 10 स्टेशनों पर ट्रेनों के गुजरने के बाद 70 प्रतिशत बिजली बंद की जा रही है। इससे सालाना 16 लाख रुपये की बचत होगी।

- चार ट्रेनों से पावरकार हटाकर सालाना डीजल पर खर्च होने वाले 10 करोड़ रुपये की बचत।

- 12 रेल अंडरपास बनाए गए हैं। माल परिवहन से 84.87 करोड़ रुपये और कबाड़ बेचकर 65.79 करोड़ रुपये।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.