Move to Jagran APP

दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए पहुंचा व्यक्ति निकला कोरोना पाजिटिव, इंदौर में मिले 1169 नए कोरोना संक्रमित

इंदौर में मिले 1169 नए कोरोना संक्रमित जिले में 4825 सक्रिय मरीज। इंदौर शहर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सिर्फ 11 दिनों में संक्रमण 15 गुना बढ़ गया है। सुबह दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा एक व्यक्ति यहां जांच के दौरान कोरोना संक्रमित निकला।

By Priti JhaEdited By: Published: Wed, 12 Jan 2022 10:27 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 10:37 AM (IST)
दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए पहुंचा व्यक्ति निकला कोरोना पाजिटिव, इंदौर में मिले 1169 नए कोरोना संक्रमित
दुबई जाने वाली फ्लाइट के लिए पहुंचा 51 वर्षीय व्यक्ति निकला कोरोना पाजिटिव

इंदौर, जेएनएन। इंदौर शहर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सिर्फ 11 दिनों में संक्रमण 15 गुना बढ़ गया है। इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सुबह दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा 51 वर्षीय एक व्यक्ति यहां जांच के दौरान कोरोना संक्रमित निकला। मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आज दोपहर जाने वाली दुबई उड़ान में 78 वयस्क और 14 बच्चों को मिलाकर 92 यात्री रवाना होंगे। बहुत समय बाद ऐसा हो रहा है कि इंदौर से 100 से कम की संख्या में यात्री इस विमान में सवार होंगे।

loksabha election banner

गौरतलब है कि अब तक उड़ान में जाने वाले कुछ यात्री पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं वहां से आने वाले यात्रियों की कोई जांच नहीं होती है, केवल उड़ान कंपनी एयर इंडिया किन्हीं दो यात्रियों कि एयरपोर्ट पर रैंडमली जांच करवाती है। बीते बुधवार को दो यात्री एयरपोर्ट से भाग गए थे। इन दोनों यात्रियों को चिन्हित किया गया था, लेकिन अब तक इनका पता नहीं चल पाया हैं।

जानकारी हो कि दोपहर 12:35 पर इंदौर से रवाना होने वाली उड़ान पहले बेंगलुरु से यात्री को लेकर यहां आती है, यहां से अन्य यात्री सवार होते हैं, फिर यह उड़ान दुबई पहुंचती है। जानकारी के अनुसार आज उड़ान में 78 वयस्क और 14 बच्चे सवार होंगे। दुबई सरकार के नियमानुसार इस के यात्रियों की एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर जांच करवाना जरूरी होता है। मालूम हो कि यात्रियों की जांच होने के वक्त हीं इनमें से एक यात्री पॉजिटिव निकला। हालांकि सभी यात्री अपने साथ 48 घंटे पुरानी आरटी पीसीआर रिपोर्ट लेकर आए हैं, जिसमें वे लोग सभी निगेटिव हैं।

इधर इंदौर में मौसम खराब होने के कारण उड़ानों का लेट होने का सिलसिला जारी है। इंदौर से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान जो सुबह 6:20 पर रवाना होती है। वह 9:40 पर रवाना होगी हालांकि अधिकारी इसके पीछे तकनीकी कारण बता रहे हैं।

इंदौर में मिले 1169 नए कोरोना संक्रमित

दूसरी और इंदौर शहर में अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। सिर्फ 11 दिनों में संक्रमण 15 गुना बढ़ गया है। एक जनवरी को जिले में 80 मरीज मिले थे, जबकि 11 जनवरी को यह आंकड़ा 1169 हो गया। संक्रमण दर फिलहाल 11.28 है। राहत की बात यह है कि तीसरी लहर में अब तक संक्रमण के कारण मरीजों की हालत गंभीर नहीं हो रही है। इंदौर शहर में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित पिछले साल 25 अप्रैल को मिले थे। तब एक दिन में 1841 मरीज मिले थे। दूसरी लहर में मई में 1262 मरीज आए थे। आठ माह बाद संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार हुआ है।

मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार 10,361 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 1169 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। जिले में फिलहाल 4825 सक्रिय मरीज हैं। मंगलवार को 213 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। शहर में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के सिर्फ नौ मामले ही सामने आए हैं। इस बीच मंदसौर में दिसंबर में दुबई से आई महिला की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट आ गई है। महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी है। मंदसौर निवासी महिला और पति बीमार स्वजन को देखने आए थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.