Move to Jagran APP

अमरकंटक से गुजरात तक नर्मदा एक्सप्रेस वे

प्रदेश में नर्मदा और चंबल नदी के किनारे एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। केंद्रीय स़डक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसे मंजूरी दे दी। भूमि अधिग्रहण राज्य सरकार करेगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Wed, 01 Feb 2017 02:55 AM (IST)Updated: Wed, 01 Feb 2017 03:10 AM (IST)
अमरकंटक से गुजरात तक नर्मदा एक्सप्रेस वे
अमरकंटक से गुजरात तक नर्मदा एक्सप्रेस वे

भोपाल, ब्यूरो। प्रदेश में नर्मदा और चंबल नदी के किनारे एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मांग पर केंद्रीय स़डक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को इसे मंजूरी दे दी। एक्सप्रेस वे के लिए भूमि अधिग्रहण राज्य सरकार करेगी। डीपीआर [ विस्तृृत परियोजना प्रतिवेदन ] स़डक विकास निगम बनाएगा जबकि स़डक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बनवाएगा।
मुख्यमंत्री निवास में राष्ट्रीय राजमार्गों की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में 12 एक्सप्रेस वे के निर्माण का फैसला हुआ है। मध्यप्रदेश में नर्मदा और चंबल एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। ये 3 से 6 लेन तक होगा। इसे राष्ट्रीय महामार्ग घोषित किया जाएगा। जब सरकार भूमि अधिग्रहण करके दे देगी, उससे एक साल के भीतर स़डक बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

loksabha election banner

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल क्षेत्र में काफी सरकारी जमीन है। निवेशक यहां एप्रोच ठीक करने को कहते हैं। एक्सप्रेस वे बनने से यहां न सिर्फ निवेशक आएंगे, बल्कि विकास की अन्य गतिविधियां भी ब़ढेंगी। इसी तरह नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश की लाइफ लाइन बनेगा। ये एक्सप्रेस वे छत्तीसग़ढ, मध्यप्रदेश और गुजरात को जा़ेडेगा।
इन जिलों से गुजरेंगे एक्सप्रेस वे
अमरकंटक, डिंडौरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, होशंगाबाद, बुदनी, नसरूल्लागंज, हरदा, हरसूद, खंडवा, ब़डवानी, अलीराजपुर, गुजरात। इसकी लंबाई 1300 किमी होगी। जबकि चंबल एक्सप्रेस वे श्योपुर, भिंड और मुरैना से गुजरेगा। इसकी लंबाई 185 किमी होगी।


सात स्टेट हाईवे होंगे राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील
प्रदेश के सात राज्यमार्ग अब राष्ट्रीय राजमार्ग में तब्दील होंगे। केंद्रीय स़$डक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगा दी। अब 2 हजार 21 किमी लंबी इन स़$डकों का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग के मानकों के अनुसार होगा। गडकरी ने 900 किमी स़$डक को मजबूत करने के लिए 493 करा़े$ड रपए की स्वीकृृति भी दे दी। नए राज्यमार्गों को मिलाकर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 12 हजार 200 किमी हो गई है। प्रदेश में अभी 40 हजार करा़े$ड रपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। नए राजमार्गों के निर्माण का काम अगले दो साल में शुरू हो जाएगा।

मैं शर्मिंदा हूं, दोनों हाईवे का काम चार माह में शुरू कर देंगे
भोपाल से ब्यावरा और औबेदुल्लागंज से बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली पर केंद्रीय स़$डक, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शर्मिंदा हैं। सीएम आवास पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि ये दोनों स़$डकें हमारे लिए काला धब्बा हैं। ठेकेदारों की वजह से ये स़$डकें अब तक नहीं बन पाई हैं। इन स़$डकों को अब इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट कंस्ट्रक्शन मॉडल पर बनाया जाएगा। इसके मायने ये हुए कि ठेकेदार जितनी स़$डक बनाएगा, उतनी राशि केंद्र सरकार उसे दे देगी। इससे सबसे ब़$डा फायदा ये होगा कि राशि की वजह से काम नहीं रूकेंगे और स़$डकें जल्दी बन जाएंगी। गडकरी ने बताया कि औबेदुल्लागंज से जबलपुर के साथ देवास--शिवपुरी स़$डक का काम भी जल्द ही शुरू होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.