हनुमान चालीसा का असर: 40 दिन में चले गए 40 विधायक, उद्धव के इस्तीफे पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर तंज कसते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का असर है कि 40 दिन में ही सरकार के 40 विधायक चले गए। उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात मुख्यमंत्री व विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था।

नई दिल्ली, जागरण आनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों सियासी हलचल मची हुई है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार रात मुख्यमंत्री व विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं आज मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर तंज कसते हुए कहा कि हनुमान चालीसा का असर है कि 40 दिन में ही सरकार के 40 विधायक चले गए। हिंदुत्व के नाम पर पहली बार सरकार गिरी है। रहीम के दोहे सुनाते हुए उन्होंने कहा, कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन। जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन॥ कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है। उद्धव ठाकरे कांग्रेस के संपर्क में आए तो उनकी पार्टी ही साफ हो गई।
कदली, सीप, भुजंग-मुख,स्वाति एक गुन तीन।
जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल दीन॥
कांग्रेस की संगत में जो आता है वो साफ हो जाता है।
उद्धव ठाकरे कांग्रेस के संपर्क में आए तो उनकी पार्टी ही साफ हो गई।#UddhavThackarey pic.twitter.com/adQIQcR9x9
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) June 30, 2022
ऐसे गर्माया था हनुमान चालीसा का मामला
22 अप्रैल 2022 को लाउडस्पीकर विवाद के बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था। इसके बाद से ही उनके आवास के बाहर भारी संख्या में शिवसैनिक एकत्रित हो गए थे और राणा दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। पुलिस में दर्ज शिकायत में शिव सैनिकों ने कहा कि मातोश्री एक मंदिर की तरह है और राणा दंपति उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इस मामले में राणा दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में जमानत पर छोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें - Maharashtra Crisis: उद्धव के इस्तीफे के बाद क्या होगा भाजपा का अगला कदम, ऐसा रहा बुधवार रात से अब तक का घटनाक्रम
Edited By Babita Kashyap