Move to Jagran APP

मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर भोपाल में 1398 तो इंदौर में मिले 1890 नए कोरोना वायरस संक्रमित

कलेक्टर ने कहा है कि एक सप्ताह में काेरोना के नमूनों की जांच से जो मामले सामने आए हैं उसके आधार पर कोविड-19 की तीसरी लहर 1-13 फरवरी के बीच अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है। इस अवधि के दौरान इंदौर में हर दिन 7000 तक पहुंच सकते हैं।

By Priti JhaEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 10:51 AM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 10:51 AM (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर भोपाल में 1398 तो इंदौर में मिले 1890 नए कोरोना वायरस संक्रमित
मध्यप्रदेश में कोरोना के कहर भोपाल में 1398 तो इंदौर में मिले 1890 नए कोरोना वायरस संक्रमित

इंदौर, जेएनएन । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को इंदौर में 1890 नए संक्रमित मिले। 11090 सैंपलों की जांच की गई। यानी संक्रमण दर 17 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई। अब तक जिले में 32 लाख 85 हजार 505 सैंपलों की जांच में एक लाख 67 हजार 14 संक्रमित मिल चुके हैं। मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी के चलते रविवार को शहर में उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया। फिलहाल 10313 मरीजों का इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

मालूम हो कि कलेक्टर ने कहा है कि एक सप्ताह में काेरोना के नमूनों की जांच से जो मामले सामने आए हैं, उसके आधार पर कोविड-19 की तीसरी लहर 1-13 फरवरी के बीच अपने चरम पर पहुंचने की संभावना है। इस अवधि के दौरान इंदौर में हर दिन कोरोना के मामलों की संख्या 7000 तक पहुंच सकते हैं। वर्तमान में इंदौर में लगभग दो प्रतिशत मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशासन हालात पर बहुत बारीकी से नजर रखे हुए है और उसी अनुरूप तैयारी की हुई है।

भोपाल में कोरोना के 1398 मरीज मिले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में भोपाल में रविवार को कोरोना के 1398 मरीज मिले हैं। इनमें भोपाल के एक आईएएस अधिकारी और 104 बच्चे भी शामिल हैं। 7160 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 20 फीसद रही। इसके साथ ही भोपाल में अब तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 1,32,471 हो गई है।

उज्जैन जिले में221 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 214 उज्जैन, बड़नगर, नागदा व घट्टिया से दो-दो तथा तराना से एक मरीज मिला है। सक्रिय मरीज 1230 हैं। वहीं 69 मरीज ठीक हुए हैं। रविवार को पाजिटिविटी रेट 10.17 फीसद हो गया है।

ग्वालियर में 678 पॉजिटिव, डाक्टर, न्यायाधीश व जवान निकले संक्रमित

वहीं ठिठुरन भरी सर्दी और तेजी से फैलता कोरोना ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है। सर्दी जुकाम, बुखार इन दिनों में होना आम बात थी लेकिन इन लक्षण के बीच में ही कोरेाना के लक्षण समाहित है। इसलिए लोगों के लिए और भी मुश्किल होता जा रहा है। रविवार को आई जीआर मेडिकल से 3603लोगों की जांच रिपोर्ट में 678 पॉजिटिव आए और संक्रमण दर 18 फीसद रही। लेकिन इन संक्रमितों में 49 व्यक्ति बाहरी हैं और 29 लोगों की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव बताया गया। जिले के 600 नए संक्रमित बताए गए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 3869 हो चुकी है जबकि रविवार को 284 डिस्चार्ज हुए हैं। संक्रमितों में डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ, न्यायाधीश, बीएसएफ व पुलिस जवान सभी संक्रमण की चपेट में आ गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.