Move to Jagran APP

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 9603 नए मामले और चार की मौत

MP Corona Update मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से भोपाल जबलपुर खरगोन और विदिशा में एक-एक मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों की पहचान गुरुवार को लिए गए सैंपलों की जांच में हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार सुबह 10 बजे रिपोर्ट जारी की।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 04:49 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 08:36 PM (IST)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 9603 नए मामले और चार की मौत
मध्य प्रदेश में कोरोना के 9603 नए मामले और चार की मौत। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 9,603 नए मामले मिले हैं, चार संक्रमितों की मौत हो गई है। संक्रमण दर 12.03 दर्ज की गई है। कोरोना संक्रमण से भोपाल, जबलपुर, खरगोन और विदिशा में एक-एक मौत हुई है। कोरोना के नए मामलों की पहचान गुरुवार को लिए गए सैंपलों की जांच में हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार सुबह 10 बजे रिपोर्ट जारी की। इसमें प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या अब 55 हजार 85 हो गई है। सबसे ज्यादा संक्रमित इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर में मिल रहे हैं। बुधवार की जांच में 9,385 संक्रमित मिले थे, एक संक्रमित की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को 86 हजार 290 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें नए मामलों की पहचान हुई है।

loksabha election banner

संक्रमण रफ्तार बरकरार

भोपाल को छोड़कर बाकी के तीन जिलों में संक्रमितों की मौत बीते चौबीस घंटे में हुई है, जबकि भोपाल में दर्ज की गई मौत 16 जनवरी को हुई थी। रिपोर्ट गुरुवार शाम को आई है। इस तरह प्रदेश में शुरू से लेकर अब तक 10 हजार 557 संक्रमितों की मौत होना दर्ज हुई है। गुरुवार को एक दिन में 4,255 संक्रमित ठीक हुए हैं। इधर, इंदौर में गुरुवार को 11,487 नमूने जांचे गए। इनमें से 2838 में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि बुधवार को 12,577 नमूने जांचे गए थे और 3005 नए मरीज मिले थे। ऐसे में 1,090 सैंपल की जांच घटने से 167 संक्रमित कम मिले। संक्रमण दर 24.7 प्रतिशत रही, जो एक दिन पहले 23.89 प्रतिशत थी। ऐसे में स्पष्ट हो जाता है कि शहर में संक्रमण की रफ्तार बरकरार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, जांच में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है। संक्रमण दर 24.7 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

प्रदेश के इन जिलों में 100 से अधिक संक्रमित मिले

जिला----------संक्रमित

इंदौर----------2,838

भोपाल----------1,991

ग्वालियर ----------572

जबलपुर----------602

विदिशा----------268

उज्जैन----------204

धार----------176

सागर ----------173

खरगोन----------154

रतलाम----------150

शिवपुरी----------147

रीवा----------136

दतिया----------126

ब़़डवानी ----------101

मुरैना----------125

खंडवा----------124

शहडोल----------108

कटनी----------107

सीहोर----------105

नोट: ये संक्रमित गुरुवार की जांच में मिले हैं।

सक्रिय संक्रमितों की संख्या

इंदौर----------17,887

भोपाल----------9,800

ग्वालियर----------4,216

जबलपुर----------3,594

(स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.