Move to Jagran APP

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 6380 नए मामले और दो मौतें

Coronavirus मध्य प्रदेश में कोरोना के 6380 नए मरीज मिले हैं। शनिवार को 5315 मरीज मिले थे। संक्रमण दर डेढ़ प्रतिशत ज्यादा रही। पहले संक्रमण दर 6.6 प्रतिशत थी जबकि बाद में संक्रमण आठ प्रतिशत पर पहुंच गई।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 03:36 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 04:18 PM (IST)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 6380 नए मामले और दो मौतें
मध्य प्रदेश में कोरोना के 6380 नए मामले और दो मौतें। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 6380 नए मामले मिले और दो मौतें हुईं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में स्थित जयप्रकाश अस्पताल टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर शिवराज ने कहा कि जनता के साथ का परिणाम है कि हम तीसरी लहर में भी सुरक्षित हैं। आज भी 6000 से ज्यादा लोग संक्रमित है। वैक्सीनेशन के कारण कोरोना घातक नहीं है। अस्पताल में भर्ती होने की संख्या बहुत कम है और जो भर्ती हैं, उनमें आक्सीजन लगने की संख्या भी बहुत कम है। प्रदेश में शनिवार को 5315 मरीज मिले थे। संक्रमण दर डेढ़ प्रतिशत ज्यादा रही। पहले यह दर 6.6 प्रतिशत थी, जबकि बाद में आठ प्रतिशत पर पहुंच गई। हर दिन जितने मरीज मिल रहे हैं, उसके मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत ही प्रतिदिन स्वस्थ हो रहे हैं। इस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या हर दिन करीब 5000 बढ़ रही है। अब यह आंकड़ा 30,109 हो गया है।

loksabha election banner

इधर, इंदौर में शनिवार को कोरोना के 1343 नए संक्रमित मिले। 417 मरीज बीमारी को मात देने में सफल भी रहे। 10676 नमूनों की जांच की गई। इस तरह से संक्रमण दर शुक्रवार को 12.57 प्रतिशत पर पहुंच गई। अब तक शहर में 32 लाख 63 हजार 206 नमूनों की जांच में एक लाख 63 हजार 272 संक्रमित मिल चुके हैं। शुक्रवार को शहर में 7 हजार 552 मरीजों का इलाज जारी था। राहत की बात यह है कि संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है। शुक्रवार को ठीक हुए 417 मरीजों को मिलाकर अब तक जिले में एक लाख 54 हजार 323 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 20 मार्च 2020 से अब तक इंदौर में कोरोना की वजह से 1397 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, भारत में रविवार को कोरोना के 271202 नए मामले और 314 लोगों की मौत हुई। देश में सक्रिय मामले 1550377 हैं। कुल रिकवरी 35085721 है। देश में अब तक कोरोना से कुल 486066 मौतें हो चुकी हैं। कुल वैक्सीनेशन 15676,15454 हुआ है। इस बीच, ओमिक्रोन के कुल मामले 7743 आ चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.