Move to Jagran APP

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 10585 नए मामले, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी संक्रमित

MP Corona Update मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 10585 नए मामले सामने हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 03:57 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 09:04 PM (IST)
MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना के 10585 नए मामले, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी संक्रमित
मध्य प्रदेश में कोरोना के 10585 नए मामले। फाइल फोटो

भोपाल, जेएनएन। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 10585 नए मामले सामने हैं। इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। दिग्विजय ने ट्वीट में लिखा कि मुझे सर्दी जुकाम था। आरटी पीसीआर टेस्ट कराने पर कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आई है। जो लोग भी पिछले दो-तीन दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार, खाासी, सर्दी, जुकाम व बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना आरटी पीसीआर टेस्ट करा लें। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। हमारी शुभकामनाएं। वहीं, हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 80,967 सैंपलों की जांच में 10,585 नए मरीज मिले हैं। छह मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार इंदौर, एक भोपाल और एक जबलपुर में है। शुक्रवार को 83,365 सैंपलों की जांच में 11,253 मरीज मिले थे। जबकि गुरुवार को 11,274 मरीज मिले थे। अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा एक हजार से ऊपर पहुंच गया है। 1034 पाजिटिव और 145 संदिग्ध मरीज निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 69,893 है। रविवार को सभी जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। 2665 मरीज इंदौर में और 2128 मरीज भोपाल में मिले हैं।

loksabha election banner

इससे पहले इंदौर में रविवार को 2665 नए संक्रमित मिले। चार कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई। इसे मिलाकर शहर में अब तक 1409 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं। शनिवार के मुकाबले मरीजों की संख्या भले ही कम आई, लेकिन संक्रमण दर कम नहीं हुई। रविवार को भी यह 26.69 रही। रविवार को 1809 मरीज कोरोना से ठीक हुए। हालांकि अब भी उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 23 हजार के आसपास बना हुआ है। कोरोना की वजह से जिन लोगों ने रविवार को दम तोड़ा उनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। पुरुषों में 17 साल की उम्र का एक किशोर भी है। सीएमएचओ डा.बीएस सैत्या के मुताबिक, किशोर को किडनी की बीमारी थी। उसे नियमित डायलिसिस की जरूरत पड़ती थी। इसी तरह 48 वर्षीय जिस पुरुष की रविवार को मौत हुई, वह लिवर की बीमारी से ग्रसित था। डा.सैत्या ने बताया कि रविवार को 47 वर्षीय और 70 वर्षीय दो महिलाओं की भी मौत हुई है। 47 वर्षीय महिला भी किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। 70 वर्षीय महिला को लिवर की बीमारी थी। इन चारों मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था।

Koo App

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #कोरोना के 10,550 नए केस आए हैं, जबकि 7822 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और एक्टिव केस की संख्या 69,893 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81% है। पिछले 24 घंटे में 80,876 टेस्ट हुए हैं।

View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 24 Jan 2022

Koo App

#COVID19 अपडेट ▪️राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 162.26 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं ▪️भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 22,49,335 है ▪️सक्रिय मामलों की दर 5.69 प्रतिशत है ▪️स्वस्थ होने की वर्तमान दर 93.07 प्रतिशत विवरणः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1792062 #IndiaFightsCorona

View attached media content - पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 24 Jan 2022

Koo App

#COVID19 टीके की उपलब्‍धता 👉राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 162.73 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए 👉राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 13.83 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद हैं विवरणः https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1792063 #IndiaFightsCorona

View attached media content - पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) 24 Jan 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.