ब्रिटेन में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में आए करीब 40 हजार मामले; एक हफ्ते के अंदर बढ़े 38.4% मरीज

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से तेजी आ रही है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमण के करीब 40 हजार मामले सामने आए हैं। ब्रिटेन में हाल ही में लॉकडाउन से जुड़ी पाबंदियों को हटाया गया है। यहां केस बढ़ने लगे हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:09 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:09 AM (IST)
ब्रिटेन में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक दिन में आए करीब 40 हजार मामले; एक हफ्ते के अंदर बढ़े 38.4% मरीज
ब्रिटेन में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले।(फोटो: रायटर)

लंदन, आइएएनएस। ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से तेजी आई है। गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन ने बीते 24 घंटे में 39,906 कोरोना वायरस मामलों की सूचना दी है, जिससे देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 5,602,321 हो गई है। इस दौरान 84 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहां डेल्टा का भी कहर जारी है। ब्रिटेन में अब कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 1,28,980 है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है जिनकी मृत्यु उनके पहले पॉजिटिव टेस्ट के 28 दिनों के भीतर हुई थी।

इंग्लैंड ने हाल ही में लॉकडाउन के अंतिम चरण के हिस्से के रूप में अधिकांश कोविड -19 प्रतिबंध हटा दिए हैं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि कोरोना के इस स्तर पर सभी प्रतिबंध हटाने से खतरनाक रूपों की संभावना बढ़ सकती है। इंग्लैंड में दैनिक मामलों की औसत संख्या लगभग 41 हजार है और अस्पताल में भर्ती होने और मौतें भी बढ़ रही हैं। हालांकि पिछली लहरों की तुलना में संक्रमण का स्तर बहुत कम है।

एक हफ्ते के अंदर बढ़े 38.4% मरीज

वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अनलॉक (Unlock) के लिए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) को चेतावनी दी है। साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज (सेज) ने कहा है कि 8-14 जुलाई के बीच अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों (Coronavirus infected) की संख्या 38.4% बढ़ी है। वैज्ञानिकों ने कहा, ‘अगर यही रफ्तार रही तो अगस्त में हर रोज एक लाख मरीज आ सकते हैं। पीएम जॉनसन तैयार रहें। वैज्ञानिकों की राय है कि इस स्थिति में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। मास्क और अन्य कोरोना प्रतिबंध भी अनिवार्य करने होंगे।

दुनिया के कई देशों में बढ़े मामले

बीते 7 दिन में ब्रिटेन में 41% और अमेरिका में 52% कोरोना मरीज बढ़े हैं. इसी तरह फ्रांस में 129% और इंडोनेशिया में 24% मरीज बढ़े. इटली में 7 दिन में 19,390 (116%) और

जर्मनी में 9,541 (66%) कोरोना मरीज बढ़े. इजराइल में वृद्धि का यह आंकड़ा 6,909 (90%) रहा।

chat bot
आपका साथी