Coronavirus : ब्रिटेन में 148 और लोगों की मौत, अब तक 44 हजार से ज्यादा की जा चुकी है जान

ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना से 148 लोगों की मृत्यु हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 44798 तक पहुंच गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:40 AM (IST)
Coronavirus : ब्रिटेन में 148 और लोगों की मौत, अब तक 44 हजार से ज्यादा की जा चुकी है जान
Coronavirus : ब्रिटेन में 148 और लोगों की मौत, अब तक 44 हजार से ज्यादा की जा चुकी है जान

लंदन, आइएएनएस। ब्रिटेन में कोरोना के संक्रमण से 148 और लोगों की मौत हो गई है, इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 44,798 तक पहुंच गया है। ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देश में कोरोना से 148 लोगों की मृत्यु हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 44,798 तक पहुंच गई है।

शनिवार सुबह तक ब्रिटेन में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 288,953 तक पहुंच चुकी है। विभाग के अनुसार देश में हर दिन 820 नए केस दर्ज किए जा रहे हैं। बता दें कि देश में लॉकडाउन में थोड़ी राहत देते हुए पब, बार और रेस्तरां खोल दिए गए हैं, जिसके बाद से संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है।

दुनियाभर में कोरोना से 5 लाख लोगों की गई जान

अब तक दुनियाभर में 12,717,908 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अभी तक 564,506 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें

अमेरिका कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, यहां अब तक कोरोना के कारण 134,777 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं संक्रमितों की संख्या भी यहां सबसे ज्यादा है। यूएस में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,245,925 तक पहुंच गया है।

ब्रिटेन में चिड़ियाघरों के हालात खराब, डोनेशन की अपील

कोरोना महामारी के चलते ब्रिटिश चिड़ियाघरों की खराब हालत को देखते हुए चैरिटी के बचाव की मांग की गई है। ब्रॉडकास्टर व प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो ने चिड़ियाघरों के लिए दान की अपील की है। उन्होंने दो प्रमुख ब्रिटिश चिड़ियाघरों, लंदन और व्हिपस्नाडे (Whipsnade) के संरक्षण के लिए काम करने वाले चैरिटी को बचाने के लिए इस डोनेशन की मांग की है। उनका कहना है कि ये चैरिटी महामारी के कारण आर्थिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी