स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक रोधी दस्ते के भारतवंशी प्रमुख ने जीता अवार्ड

असिस्टेंट कमिश्नर बसु मेट्रोपोलिटन पुलिस के आतंक रोधी और विशेष अभियानों के प्रमुख हैं।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:50 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:50 PM (IST)
स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक रोधी दस्ते  के भारतवंशी प्रमुख ने जीता अवार्ड
स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक रोधी दस्ते के भारतवंशी प्रमुख ने जीता अवार्ड

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक रोधी दस्ते के पहले भारतवंशी प्रमुख नील बसु ने एशियन एचिवर्स अवार्ड जीता है। पुलिस विभाग में उनके योगदान के लिए यूनिफार्म और सिविल सर्विसेज श्रेणी में उनको इस पुरस्कार के लिए चुना गया।

असिस्टेंट कमिश्नर बसु मेट्रोपोलिटन पुलिस के आतंक रोधी और विशेष अभियानों के प्रमुख हैं। बसु की तरफ से उनके एक साथी ने शुक्रवार को यहां ब्रिटेन के मीडिया हाउस एशियन बिजनेस पब्लिकेशन लिमिटेड (एबीपीएल) ग्रुप के 18वें पुरस्कार समारोह में यह अवार्ड प्राप्त किया।

पुरस्कार के साथ दिए गए प्रशस्ति पत्र में बसु की कड़ी मेहनत और उनके समर्पण की प्रशंसा की गई और पुलिस भूमिकाओं में उनके काम को सबसे कठिन करार दिया गया। बसु के अलावा दूसरे कई भारतवंशी भी इस समारोह में पुरस्कृत किए गए। यूनिकार्न स्टार्ट-अप ओकनार्थ के सीईओ ऋषि खोसला को बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर चुना गया जबकि भारतीय रेस्तरां चेन डिशूम के संस्थापक आदर्श राडिया को साल के उद्यमी पुरस्कार से नवाजा गया।

chat bot
आपका साथी