17 अप्रैल को प्रिंस फिलिप का होगा अंतिम संस्कार, संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बरती जाएगी एहतियात

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के पति और ड्यक ऑफ एडिनबरा प्रिंस फिलिप का अंतिम अंतिम संस्कार 17 अप्रैल को होगा। बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार विंडसर में होगा।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:36 AM (IST)
17 अप्रैल को प्रिंस फिलिप का होगा अंतिम संस्कार, संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बरती जाएगी एहतियात
17 अप्रैल को प्रिंस फिलिप का होगा अंतिम संस्कार

लंदन, एएनआइ। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के पति और ड्यक ऑफ एडिनबरा प्रिंस फिलिप का अंतिम अंतिम संस्कार 17 अप्रैल को होगा। बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि अंतिम संस्कार विंडसर में होगा। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक प्रवक्ता ने कहा कि यह आयोजन एक राजकीय अंतिम संस्कार के बजाय औपचारिक शाही अंतिम संस्कार (ceremonial royal funeral) होगा, जो  ड्यूक की इच्छाओं को दर्शएगी। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौन भी रखा जाएगा। 

कोरोना के चलते परिवार के सदस्यों को शामिल होने की नहीं होगी अनुमति

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना महामारी के चलते प्रिंस फिलिप के अंतिम संस्कार में उनके परिवार के सदस्य को भी उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अंतिम संस्कार को टेलीविजन पर लाइव दिखाया जाएगा। वर्तमान महामारी प्रतिबंध को देखते हु केवल 30 लोगों को अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत है। फिलहाल इस अंतिम संस्कार में कौन-कौन शामिल होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

आठ दिनों का राष्ट्रीय शोक भी रहेगा

महल के प्रवक्ता ने सिन्हुआ के हवाले से बताया कि कोरोना दिशानिर्देशों और सार्वजनिक स्वास्थ्य निर्देश को ध्यान में रखते हुए ज्यादा संख्या में लोगों को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ड्यूक का अंतिम संस्कार पूरी तरह से विंडसर कैसल के मैदान में आयोजित होगा। आगे उन्होंने बताया कि  प्रधानमंत्री की सिफारिश को मंजूरी दी गई है कि आठ दिनों का राष्ट्रीय शोक भी रहेगा। 

ब्रिटिश पीएम से लेकर भारतीय प्रधानमंत्री ने जताया था दुख

बता दें कि शुक्रवार को प्रिंस फिलिप का 99 साल  में निधन हो गया था। बकिंघम पैलेस ने उनके निधन की घोषणा की थी। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रिंस फिलिप के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा था कि उन्होंने अनगिनत युवाओं के जीवन को प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रिंस फिलिप के निधन पर दुख व्यक्त किया  करते हुए ट्वीट कर कहा था कि उनकी संवेदनाएं ब्रिटेन के लोगों और शाही परिवार के साथ हैं। 

chat bot
आपका साथी