अभी भारत भेजने के लिए नहीं हैं अतिरिक्त कोरोना टीके, घरेलू प्राथमिकता पर जोर: ब्रिटेन

भारत में महामारी की दूसरी लहर के संदर्भ में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया की निरंतर समीक्षा की जा रही है। वह फिलहाल कोरोना टीकों के लिए अपनी घरेलू प्राथमिकता पर जोर दे रहा है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 11:01 PM (IST)
अभी भारत भेजने के लिए नहीं हैं अतिरिक्त कोरोना टीके, घरेलू प्राथमिकता पर जोर: ब्रिटेन
अभी भारत भेजने के लिए नहीं हैं अतिरिक्त कोरोना टीके, घरेलू प्राथमिकता पर जोर: ब्रिटेन

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि वह फिलहाल कोरोना टीकों के लिए अपनी घरेलू प्राथमिकता पर जोर दे रहा है और इस चरण में भारत जैसे जरूरतमंद देशों को मुहैया कराने के लिए उसके पास अतिरिक्त डोज नहीं है। भारत में महामारी की दूसरी लहर के संदर्भ में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया की निरंतर समीक्षा की जा रही है। देश 495 आक्सीजन कंसंट्रेटर, 120 वेंटिलेटर आदि का एक सहायता पैकेज भेज रहा है, ताकि भारत में आपूíत की कमी को पूरा किया जा सके। 100 वेंटिलेटर और 95 आक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप मंगलवार तड़के नई दिल्ली पहुंची।

प्रवक्ता ने कहा कि हमने फरवरी में प्रतिबद्धता जताई थी कि ब्रिटेन को होने वाली आपूíत से अतिरिक्त डोज कोवैक्स खरीद पूल और जरूरतमंद देशों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हम घरेलू मोर्चे पर जोर दे रहे हैं और हमारे पास अतिरिक्त डोज उपलब्ध नहीं है।

chat bot
आपका साथी