ब्रिटेन में फरवरी के बाद मिले सर्वाधिक कोरोना के नए मामले, इस देश में डेल्टा वैरिएंट का तेजी से बढ़ रहा कहर

ब्रिटेन में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का भी कहर तेजी से बढ़ रहा है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के एक अध्ययन से पता चला है कि इंग्लैंड में हर 11 दिन में इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:30 PM (IST)
ब्रिटेन में फरवरी के बाद मिले सर्वाधिक कोरोना के नए मामले, इस देश में डेल्टा वैरिएंट का तेजी से बढ़ रहा कहर
यूरोपीय देश में अब तक कुल 45 लाख 89 हजार 814 संक्रमित पाए गए

लंदन, एजेंसी। ब्रिटेन में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है। गत फरवरी के बाद बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नौ हजार 55 नए केस पाए गए। यहां कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का भी कहर तेजी से बढ़ रहा है। इंपीरियल कॉलेज लंदन के एक अध्ययन से पता चला है कि इंग्लैंड में हर 11 दिन में इस वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है। कोरोना की दो लहरों का सामना कर चुके ब्रिटेन में संक्रमण फिर बढ़ने पर चार हफ्ते के लिए पाबंदियां बढ़ दी गई हैं। इस यूरोपीय देश में अब तक कुल 45 लाख 89 हजार 814 संक्रमित पाए गए हैं। एक लाख 27 हजार 926 पीड़ितों की मौत हुई है। जबकि तीन करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण पूरा हो चुका है।

इधर, अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने डेल्टा समेत कई वैरिएंट को चिंता करार दिया है। ये वैरिएंट अमेरिका में भी पांव पसार रहे हैं। डेल्टा वैरिएंट की सबसे पहले भारत में पहचान की गई थी।

ओलंपिक से पहले जापान में इमरजेंसी में ढील का एलान

जापान की सरकार ने ओलंपिक शुरू होने से पहले राजधानी टोक्यो और छह अन्य क्षेत्रों में कोरोना संबंधी इमरजेंसी में अगले हफ्ते से ढील देने का एलान किया है। नए मामलों में कमी आने पर यह कदम उठाया गया है। यह एलान ऐसे समय किया गया, जब टोक्यो ओलंपिक शुरू होने में महज एक माह का वक्त बचा है। जापान में गत मार्च के आखिर में संक्रमण बढ़ने पर टोक्यो समेत कई प्रांतों में इमरजेंसी की घोषणा की गई थी।

विश्वभर में कोरोना महामारी से जुड़े प्रमुख बिंदु

बांग्लादेश : कोरोना संक्रमण रोकने को लोगों की आवाजाही और परिवहन पर राष्ट्रव्यापी पाबंदियों को गुरूवार से एक माह के लिए बढ़ा दिया गया है।

इंडोनेशिया : गत 22 फरवरी के बाद 24 घंटे में रिकार्ड 9,944 नए केस पाए गए। कुल मामले 19 लाख 37 हजार हो गए हैं। 53 हजार 476 मौत हुई है।

अर्जेटीना : देशभर में 25 हजार 878 नए संक्रमित मिलने से कुल केस 41 लाख 98 हजार हो गए। यहां कुल 87 हजार 261 मरीजों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी