लंदन में नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत बढ़ी, प्रत्यर्पण मामले में 7-8 जनवरी को होगी अंतिम सुनवाई

पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित आरोपित हीरा कारोबारी नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत लंदन में मंगलवार को फिर से बढ़ा दी गई। प्रत्यर्पण मामले में 7-8 जनवरी को अंतिम सुनवाई होनी है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:46 PM (IST)
लंदन में नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत बढ़ी, प्रत्यर्पण मामले में 7-8 जनवरी को होगी अंतिम सुनवाई
दक्षिण लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी।

लंदन, एएनआइ। पंजाब नेशनल बैंक से करीब 14 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित आरोपित हीरा कारोबारी नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत लंदन में मंगलवार को फिर से बढ़ा दी गई। ब्रिटिश कोर्ट में उसके प्रत्यर्पण मामले में 7-8 जनवरी को अंतिम सुनवाई होनी है।

वैंड्सवर्थ जेल में बंद नीरव मोदी वीडियो लिंक के जरिये मजिस्ट्रेट की कोर्ट में हुए पेश

दक्षिण लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में मार्च 2019 से ही बंद 49 वर्षीय नीरव वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में नियमित मासिक सुनवाई के लिए वीडियो लिंक के जरिये पेश हुआ।

प्रत्यर्पण मामले में 7-8 जनवरी, 2021 को जिला जज की अदालत में होगी बहस 

उसकी जमानत अर्जी बार-बार खारिज की जा चुकी है। प्रत्यर्पण मामले में नीरव और भारत सरकार की ओर से पैरवी करने वाले क्रॉउन प्रोसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के वकील 7-8 जनवरी, 2021 को जिला जज सैमुअल गूजी की अदालत में अंतिम बहस करेंगे और उसके बाद फैसला आएगा।

chat bot
आपका साथी