ब्रिटेन में भारतवंशी के घर को आग लगाई, घृणा अपराध मानते हुए पुलिस कर रही जांच

शनिवार रात जब ये लोग गहरी नींद में थे तभी पड़ोसियों ने घर के बाहर आग देखी। मयूर को जगाने के साथ ही दमकल को बुलाया गया।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 07:46 PM (IST)
ब्रिटेन में भारतवंशी के घर को आग लगाई, घृणा अपराध मानते हुए पुलिस कर रही जांच
ब्रिटेन में भारतवंशी के घर को आग लगाई, घृणा अपराध मानते हुए पुलिस कर रही जांच

लंदन, प्रेट्र। ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके घर को कुछ लोगों ने आग लगा दी। पुलिस इसे घृणा अपराध मानते हुए जांच कर रही है। दक्षिण पूर्वी लंदन में ओरपिंगटन के बोर्कवुड पार्क इलाके में मयूर करलेकर उर्फ मैक पत्नी रितु और दो बच्चों के साथ रहते हैं।

शनिवार रात जब ये लोग गहरी नींद में थे तभी पड़ोसियों ने घर के बाहर आग देखी। मयूर को जगाने के साथ ही दमकल को बुलाया गया। मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, 'पुलिस इसे घृणा अपराध मानते हुए जांच कर रही है। यह आगजनी और आपराधिक क्षति पहुंचाने का मामला है। फिलहाल अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।'

इलाके में सीसीटीवी फुटेज में चार से पांच युवक मयूर के घर के बाहर बाड़े में आग लगाने की कोशिश करते दिख रहे हैं। मुंबई से 1990 में ब्रिटेन आए मयूर ने बताया कि वारदात के समय पूरा परिवार सो रहा था। अधिकांश नुकसान बाड़े में हुआ है। मेरे बेटे का कमरा बच गया। घटना के समय वह सो रहा था।

chat bot
आपका साथी