ब्रिटेन में पीएम पद के लिए चल रहे मुकाबले में हंट और बोरिस जॉनसन के बीच जुबानी जंग जारी

बोरिस नहीं बताना चाहते कि ब्रेक्जिट पर वह क्या करेंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रेक्जिट के लिए संसद में प्रस्ताव पारित न करा पाने के कारण ही टेरीजा मे को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ रहा है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 09:00 PM (IST)
ब्रिटेन में पीएम पद के लिए चल रहे मुकाबले में हंट और बोरिस जॉनसन के बीच जुबानी जंग जारी
ब्रिटेन में पीएम पद के लिए चल रहे मुकाबले में हंट और बोरिस जॉनसन के बीच जुबानी जंग जारी

लंदन, रायटर। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पाने के लिए चल रहे मुकाबले में जुबानी जंग जारी है। मुकाबले में आगे निकलने की कोशिश में विदेश मंत्री जर्मी हंट ने सोमवार को अपने प्रतिद्वंद्वी व पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन पर तीखा हमला किया। कहा, बोरिस कायर हैं। वह ब्रेक्जिट (यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलगाव) पर सार्वजनिक बहस से बच रहे हैं।

बोरिस नहीं बताना चाहते कि ब्रेक्जिट पर वह क्या करेंगे। उल्लेखनीय है कि ब्रेक्जिट के लिए संसद में प्रस्ताव पारित न करा पाने के कारण ही टेरीजा मे को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ रहा है।

हंट ने कहा, बहस के सवाल पर वह (बोरिस) कायर हैं। स्काई टेलीविजन पर बहस का मौका मिलने पर उन्होंने जिस तरह से मुंह मोड़ा है वह बोरिस के लिए खासा अशोभनीय है। लोग जानना चाहते हैं कि खास मसलों पर आप क्या करेंगे। उनसे निपटने की क्या योजना है।

हंट ने कहा, बोरिस से वह वादा करते हैं कि इस लड़ाई में वह उन्हें हराएंगे। हंट ने कहा, वह बेहतर शर्तो के साथ ब्रेक्जिट को पूरा करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिस भी उम्मीदवार को कंजरवेटिव पार्टी के 1,60,000 सदस्यों में अधिसंख्य का समर्थन हासिल होगा, वही प्रधानमंत्री बन सकेगा।

एक सप्ताह पहले बोरिस जॉनसन की जीत की संभावना 92 प्रतिशत थी, जो बीते सप्ताह घटकर 79 प्रतिशत रह गई। उन्होंने किसी भी कीमत पर 31 अक्टूबर तक ब्रेक्जिट प्रक्रिया को पूरा करने का एलान किया है।

बोरिस जॉनसन की लोकप्रियता में गिरावट गुरुवार देर रात उनके आवास पर पुलिस जाने के बाद आई। महिला मित्र के साथ झगड़े और तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया था।

पुलिस को दोनों ने सब कुछ ठीक बताया, लेकिन विवाद के सार्वजनिक होने के बाद बोरिस की लोकप्रियता पर असर पड़ा। शनिवार को बर्मिघम पत्रकारों ने जब इस बाबत सवाल पूछा तो बोरिस ने जवाब नहीं दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी