रूस में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड मौत, ब्रिटेन की निजी लैब में हजारों लोगों की रिपोर्ट निकली गलत

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रूस में पिछले 24 घंटों में 32196 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 999 मौतें हुई हैं। रूस की सरकार का कहना है कि इस हफ्ते तक केवल 26 फीसद रूसी नागरिक ही वैक्सीन के दोनों डोज लगवा पाए हैं।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:27 PM (IST)
रूस में कोरोना संक्रमण से रिकार्ड मौत, ब्रिटेन की निजी लैब में हजारों लोगों की रिपोर्ट निकली गलत
ब्रिटेन की निजी लैब में हजारों लोगों की कोरोना रिपोर्ट गलत।

लंदन, एजेंसी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रूस में पिछले 24 घंटों में 32,196 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 999 मौतें हुई हैं। रूस की सरकार का कहना है कि इस हफ्ते तक केवल 26 फीसद रूसी नागरिक ही वैक्सीन के दोनों डोज लगवा पाए हैं। इसके बावजूद कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इस बीच, इटली में प्रदर्शन के बीच कोरोना से बचाव के उपाय बाधित हुए हैं। शुक्रवार से सभी कर्मचारियों (घरेलू सहायिका से लेकर मजिस्ट्रेट तक) स्वास्थ्य पास दिखाकर अपने कार्यस्थल पर जाना को कहा गया था। लेकिन इसके खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के चलते स्कूलों में जल्दी छुट्टी कर दी गई और रोम में विभिन्न दूतावासों ने हिंसा की आशंका को ध्यान में रखते हुए विशेष एडवाइजरी जारी की थी। 

ब्रिटेन की निजी लैब में हजारों लोगों की कोरोना रिपोर्ट गलत

ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि निजी लैबों में परीक्षण कराने वाले 43 हजार लोगों को गलत तरीके से कोरोना से संक्रमित बताया गया है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा एजेंसी के अनुसार इंग्लैंड के वूल्वर हैम्पटन स्थित इमेंसा हेल्थ क्लीनिक लैब में स्वाब के नमूनों का गलत नतीजा निकालते हुए 40 हजार से अधिक मरीजों को पीसीआर टेस्ट में गलत तरीके से कोरोना संक्रमित नहीं माना गया था। जबकि रूस ने एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले नियमित रूप से सर्वाधिक बढ़ने और रिकार्ड मौतों को दर्ज किया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान वहां 31,299 लोग कोरोना संक्रमित

एपी के अनुसार, रूस में दैनिक कोरोना संक्रमण के मामलों व इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटे के दौरान वहां 31,299 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि 986 लोगों की मौत हो गई। टीकाकरण की धीमी गति व कोविड नियमों में ढिलाई की वजह से हाल के दिनों में रूस में कोविड मामलों में लगातार उछाल आ रहा है। उधर, इटली में कोरोना के 2,688 नए मामले आए, जबकि 40 की मौत हो गई। ब्रिटेन में कोविड के 45,066 नए मामले आए और 157 की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी