ब्रिटिश सांसद ने कहा- गुलाम कश्मीर पर भारत का संप्रभु अधिकार है, पाक सेना को इसे छोड़ना होगा

कश्मीर पर भारत को ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का साथ मिला है। कश्मीर को दोबारा एक करने के लिए पाक सेना को पहले गुलाम कश्मीर छोड़ना होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 02:13 AM (IST)
ब्रिटिश सांसद ने कहा- गुलाम कश्मीर पर भारत का संप्रभु अधिकार है, पाक सेना को इसे छोड़ना होगा
ब्रिटिश सांसद ने कहा- गुलाम कश्मीर पर भारत का संप्रभु अधिकार है, पाक सेना को इसे छोड़ना होगा

लंदन, प्रेट्र। कश्मीर पर भारत को ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का साथ मिला है। ब्लैकमैन ने कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान के रवैये का कड़ा विरोध किया है। बॉब ब्लैकमेन ने कहा है कि गुलाम कश्मीर (पीओके) समेत पूरे क्षेत्र पर भारत का संप्रभु अधिकार है।

पाक सेना को गुलाम कश्मीर छोड़ना होगा

ब्लैकमैन ने कहा कि जो लोग यूएन के संकल्प को लागू करने के लिए कहते हैं उन्हें यूएन के पहले संकल्प को देखना चाहिए। इसमें कहा गया है कि कश्मीर को दोबारा एक करने के लिए पाक सेना को पहले गुलाम कश्मीर छोड़ना होगा।

पीओके जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है

उन्होंने कहा कि यूएन के पहले रिजॉल्यूशन में साफ किया गया है कि पीओके जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और पीओके को जम्मू-कश्मीर में मिलाना चाहिए।

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का बयान

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का बयान उस समय सामने आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी