नारायण मूर्ति-अमेजन की साझा कंपनी के 'कर विवाद' में ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी घिरे

इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की कंपनी और अमेजन डॉट कॉम की संयुक्त उद्यम फर्म क्लाउडटेल इंडिया प्राइवेट लि. से जुड़े कर विवाद में ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक भी घिर गए हैं। वह नारायण मूर्ति के दामाद हैं

By Pooja SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:15 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:15 AM (IST)
नारायण मूर्ति-अमेजन की साझा कंपनी के 'कर विवाद' में ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी घिरे
नारायण मूर्ति-अमेजन की साझा कंपनी के 'कर विवाद' में ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी घिरे

लंदन, प्रेट्र। इन्फोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की कंपनी और अमेजन डॉट कॉम की संयुक्त उद्यम फर्म क्लाउडटेल इंडिया प्राइवेट लि. से जुड़े 'कर विवाद' में ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक भी घिर गए हैं। वह नारायण मूर्ति के दामाद हैं। क्लाउडटेल इंडिया से ब्रिटेन के कर विभाग ने ब्याज और जुर्माना समेत 55 लाख पौंड (करीब 56 करोड़ रुपये) की मांग की है।

मीडिया में खबरों के बाद सुनक के कार्यालय को बयान देना पड़ा है। वित्त मंत्रालय के कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा, 'वित्त मंत्री ने जब से पदभार संभाला है, बड़ी डिजिटल कंपनियों पर कैसे कर लगाया जाए, इस पर एक अंतरराष्ट्रीय समझौते तक पहुंचना उनकी प्राथमिकता रही है।

वित्त मंत्री का रुख बिल्कुल साफ है। किसी भी समझौते में यह सुनिश्चित होना चाहिए कि ब्रिटेन में कारोबार करने वाली डिजिटल कंपनियां कर का भुगतान करें।' आरोप है कि क्लाउडटेल इंडिया ने ब्रिटेन में पिछले वर्षो में नाम मात्र का टैक्स चुकाया है।

chat bot
आपका साथी