प्रधानमंत्री जानसन ने किया एलान, ब्रिटेन में नहीं हटेगा लाॅकडाउन, 19 जुलाई तक रहेंगी पाबंदियां

रूस में फिर संक्रमण बढ़ने लगा है। कोरोना टास्क फोर्स के अनुसार देश में बीते 24 घंटे के दौरान 14 हजार 185 नए संक्रमित पाए गए और 379 पीडि़तों की मौत हुई। नए मामलों में से 6805 केस राजधानी मास्को में मिले।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:47 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:47 AM (IST)
प्रधानमंत्री जानसन ने किया एलान, ब्रिटेन में नहीं हटेगा लाॅकडाउन, 19 जुलाई तक रहेंगी पाबंदियां
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उठाया गया कदम

लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लाॅकडाउन की सभी पाबंदियों को 21 जून से खत्म करने की योजना चार हफ्ते के लिए टल गई है। इन पाबंदियों को 19 जुलाई तक जारी रखने का फैसला लिया गया है। प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यह एलान किया। कोरोना महामारी की दो लहरों का सामना करने वाले इस यूरोपीय देश में दैनिक मामले फिर बढ़ने लगे हैं। यहां कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का कहर भी बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री जानसन ने कहा- सरकार डेल्टा वैरिएंट को लेकर चिंतित

प्रधानमंत्री जानसन ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुझे यकीन है कि हमें चार हफ्ते से ज्यादा समय की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेरी सरकार डेल्टा वैरिएंट को लेकर चिंतित है। यह तेजी से फैल रहा है। हम नए मामलों में प्रति हफ्ते 64 फीसद की दर से बढ़ोतरी देख रहे हैं।' ब्रिटेन में सोमवार को 7,742 नए मामले पाए जाने से कुल संक्रमित 45 लाख 89 हजार 398 हो गए हैं। कुल एक लाख 28 हजार 171 पीड़ितों की जान गई है। महामारी की दूसरी लहर को रोकने के लिए गत जनवरी में लाकडाउन लगाया गया था।

अमेरिका में मृतकों की संख्या छह लाख के पार

अमेरिका में कोरोना वायरस के चलते मरने वालों की संख्या मंगलवार को छह लाख के पार पहुंच गई। हालांकि, टीकाकरण अभियान के चलते देश में प्रति दिन के मामलों और मृतकों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। जान हाप्किंस विश्वविद्यालय द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की तादाद बाल्टीमोर की कुल आबादी से भी ज्यादा है।

रूस में मिले 14 हजार नए केस

रूस में फिर संक्रमण बढ़ने लगा है। कोरोना टास्क फोर्स के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे के दौरान 14 हजार 185 नए संक्रमित पाए गए और 379 पीडि़तों की मौत हुई। नए मामलों में से 6,805 केस राजधानी मास्को में मिले। रूस में अब तक कुल 52 लाख 36 हजार से अधिक मामले मिले हैं और एक लाख 27 हजार 180 मरीजों की जान गई है।

ब्राजील : करीब 40 हजार नए केस मिलने से कुल एक करोड़ 74 लाख 52 हजार संक्रमित हो गए हैं। यहां चार लाख 88 हजार 228 मौत हुई है।

पाकिस्तान : 838 नए केस मिलने से कुल मामले नौ लाख 43 हजार 27 हो गए हैं। इस देश में अब तक कुल 21 हजार 782 मरीजों की मौत हुई है।

थाइलैंड : तीन हजार नए पाजिटिव केस मिलने से पीडि़तों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है। यहां कुल 1,485 पीडि़तों की जान गई है।

chat bot
आपका साथी