ब्रिटेन में हुई 48 नई Covid-19 मौतें, मरने वालों की कुल संख्या पहुंची 44, 650

ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने बताया मौतों का कुल आंकड़ा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:59 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 08:01 AM (IST)
ब्रिटेन में हुई 48 नई Covid-19 मौतें, मरने वालों की कुल संख्या पहुंची 44, 650
ब्रिटेन में हुई 48 नई Covid-19 मौतें, मरने वालों की कुल संख्या पहुंची 44, 650

लंदन, आइएएनएस। ब्रिटेन में 48 और COVID-19 मरीजों की मौत हो गई है, जिससे देश में कुल कोरोना वायरस-संबंधित मौत का आंकड़ा 44,650 तक पहुंच गया है। ब्रिटिश डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ एंड सोशल केयर ने बताया। आंकड़ों में अस्पतालों, देखभाल घरों और व्यापक समुदाय सहित सभी सेटिंग्स में मौतें शामिल हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक, 288,133 लोगों में ब्रिटेन में इस बीमारी की पुष्टि हुई, जिसमें 512 ताजा मामले सामने आए हैं।

इस बीच, सरकार के साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज (SAGE) द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, COVID-19 के साथ एक व्यक्ति द्वारा संक्रमित लोगों की संख्या - इस सप्ताह इंग्लैंड में थोड़ा बढ़ कर 0.8 से 1.0 के बीच पहुंच गई है। यह ताजा आंकड़ा है, जब इंग्लैंड में लॉकडाउन के बीच लोगों को पब, बार और रेस्तरां में जाने की अनुमति देने में ढील दी गई थी।

इससे पहले ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने बलिदान करने के लिए स्कूल लीवर को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच कई लोगों की जान बचाई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आपके स्कूल के अंतिम महीनों में हमारे देश ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े संकट का सामना किया है। आपके बलिदान के लिए धन्यवाद, हमने सैकड़ों हजारों लोगों की जान बचाई है।'

chat bot
आपका साथी