रूस को अखरा अमेरिकी राजनयिकों का आना, विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

अमेरिकी राजनयिकों की आमद पर रूस ने ऐतराज जताया और कहा कि मॉस्‍को स्थित अमेरिकी दूतावास को नोटिस भेज विरोध प्रदर्शन करेगा।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 02:19 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:16 PM (IST)
रूस को अखरा अमेरिकी राजनयिकों का आना, विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय
रूस को अखरा अमेरिकी राजनयिकों का आना, विरोध प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

मास्‍को, रॉयटर्स। रूस के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि यह मॉस्‍को स्थि‍त अमेरिकी दूतावास को विरोध प्रदर्शन के लिए औपचारिक तौर पर नोटिस भेजेगा। रूस ने यह कदम गोपनीय टेस्‍ट साइट के करीब प्रतिबंधित स्‍थल से अमेरिकी राजनयिकों की गिफ्तारी के बाद उठाया है। तास न्‍यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी है। 

उत्‍तरी रूस में सोमवार को इन राजनयिकों को ट्रेन से उतारा गया।  बता दें कि यहां से काफी करीब ही रूस की रहस्‍यमयी सैन्‍य परीक्षण स्‍थल है जहां अगस्‍त में दुर्घटना हुई थी। अमेरिका के गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि ये राजनयिक आधिकारिक दौरे पर थे और इस दौरे के लिए उन्‍होंने रूसी अधिकारियों को पहले ही जानकारी दे दी थी। लेकिन रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ये राजनयिक प्रतिबंधित इलाके से  40 किमी से अधिक  दूरी पर थे। इन्‍हें अर्खानगेल्‍सक जाना था।  

यह भी पढ़ें: एक तुर्की है कि मानता ही नहीं, मायूस होकर राष्‍ट्रपति ट्रंप ने लिखा ये खत

यह भी पढ़ें: यूरोप को मिटाने में जुटा रूस, जानें- राष्ट्रपति पुतिन का बिग मिशन

 

chat bot
आपका साथी