नवलनी को लेकर बैकफुट पर रूसी राष्‍ट्रपति, जेल से लाकर अस्पताल में भर्ती कराए जाएंगे पुतिन विरोधी नेता

रूस में पुतिन विरोधी नेता नवलनी को अब सरकार जेल से अस्पताल लाकर इलाज कराएगी। नवलनी के डाक्टर यारोस्लाव अशिखमिन ने दो दिन पहले यह कहा था कि उनकी हालत तेजी से बिगड़ रही है अगर उन्हें जल्द ही इलाज नहीं मिला तो मौत भी हो सकती है।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:48 PM (IST)
नवलनी को लेकर बैकफुट पर रूसी राष्‍ट्रपति, जेल से लाकर अस्पताल में भर्ती कराए जाएंगे पुतिन विरोधी नेता
नवलनी को लेकर बैकफुट पर रूसी राष्‍ट्रपति, जेल से लाकर अस्पताल में भर्ती कराए जाएंगे। फाइल फोटो।

मास्को, एजेंसियां। रूस में पुतिन विरोधी नेता एलेक्सेई नवलनी को अब सरकार जेल से अस्पताल लाकर इलाज कराएगी। नवलनी की जेल में हालत खराब है और वे इलाज के लिए अनशन कर रहे हैं। 44 वर्षीय नवलनी के डाक्टर यारोस्लाव अशिखमिन ने दो दिन पहले यह कहा था कि उनकी हालत तेजी से बिगड़ रही है, अगर उन्हें जल्द ही इलाज नहीं मिला तो मौत भी हो सकती है। इसके बाद नवलनी को इलाज दिलाने के लिए देश भर में बड़े स्तर पर जनता ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रूस के दोबारा गठन के बाद का सबसे बड़ा प्रदर्शन था।

EU ने नवलनी को चिकित्सा सुविधा को लेकर बनाया दबाव

राज्य कारागार सेवा ने जेल में बंद नवलनी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की पुष्टि की है। बयान में कहा गया है कि नवलनी की हालत संतोषजनक है और वह विटामिन सप्लीमेंट लेने को राजी हो गए हैं। इससे पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने नवलनी को जेल से रिहा करने और उनका इलाज कराने की मांग की थी। यूरोपीय यूनियन के विदेश मंत्रियों ने भी रूस से कहा था कि वह तुरंत नवलनी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए। ज्ञात हो कि नवलनी ने मार्च के अंत में इलाज की मांग को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। उनके पीठ और पैर में दर्द की गंभीर शिकायत थी।

chat bot
आपका साथी