रूस में एक दिन में आए 32 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1206 की मौत, जानिए अन्य देशों का हाल

रूस की सरकार ने रविवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के अंदर 85 क्षेत्रों में 32602 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है। प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के अनुसार मास्को में 3301 और सेंट पीटर्सबर्ग में 2420 नए मामले सामने आए हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 04:31 PM (IST)
रूस में एक दिन में आए 32 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 1206 की मौत, जानिए अन्य देशों का हाल
रूस में पिछले 24 घंटों के अंदर 30,593 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया

मास्को, एएनआइ। रूस में पिछले 24 घंटों के अंदर 32,602 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1206 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। रूस की सरकार ने रविवार को जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों के अंदर 85 क्षेत्रों में 32,602 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई है। प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के अनुसार मास्को में 3,301 और सेंट पीटर्सबर्ग में 2,420 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 2 लाख 81 हजार 278 (281,278) हो गई है।

पिछले 24 घंटों के अंदर 30,593 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। रूस में कोरोना से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 85 लाख 2 हजार 406 (8,502,406) हो गई है।

फिलीपींस में कोरोना के 603 नए मामले और 156 की मौत

फिलीपींस में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान यहां 156 लोगों की मौत हुई है। फिलीपींस में लगातार 12वें दिन 1,000 से कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 49,386 हो गई है।

पाकिस्तान में कोरोना के 372 नए मामले

पाकिस्तान में शनिवार को 372 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना के चलते छह लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में अब तक कोरोना के कुल 12 लाख 86 हजार 825 (1,286,825) मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 12 लाख 45 हजार 606 (1,245,606) लोगों के ठीक होने की घटनाएं भी शामिल हैं।

देश में अभी 12,452 कोरोना के सक्रिय मामले शामिल हैं, जिनमें 854 लोगों की हालत गंभीर स्थिति में हैं। इस बीच, कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है, जिससे कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 28,767 हो गया है। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत संक्रमण के मामलों में देश का सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में सबसे अधिक कोरोना के मामले बने हुए हैं।

chat bot
आपका साथी