पाकिस्तान में स्कूल से दूर हैं बच्चे, ये आंकड़े बता रहे हैं शिक्षा की खस्ताहाल कहानी

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा। 2.25 करोड़ बच्चे अब भी स्कूल नहीं जाते हैं।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 04:56 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 04:56 PM (IST)
पाकिस्तान में स्कूल से दूर हैं बच्चे, ये आंकड़े बता रहे हैं शिक्षा की खस्ताहाल कहानी
पाकिस्तान में स्कूल से दूर हैं बच्चे, ये आंकड़े बता रहे हैं शिक्षा की खस्ताहाल कहानी
इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान में 2.25 करोड़ बच्चे अब भी स्कूल नहीं जाते हैं। इनमें ज्यादातर लड़कियां हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच (एचआरडब्ल्यू) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

इस सप्ताह जारी 'पाकिस्तान में बालिका शिक्षा की बाधाएं' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिक स्कूल नहीं जा पाने वाले बच्चों में 21 फीसद लड़के और 32 प्रतिशत लड़कियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, शिक्षा के क्षेत्र में पाकिस्तान की बेहद खराब हालत की कई वजह हैं।

इनमें सरकार द्वारा शिक्षा पर कम खर्च के अलावा राजनीतिक अस्थिरता, सिविल सोसायटी व मीडिया का पूरी तरह स्वतंत्र ना होना, हिंसा से भरा माहौल और समाज में धार्मिक व नस्ली तनाव शामिल हैं। एचआरडब्ल्यू के अनुसार, शिक्षा और विकास पर आयोजित 2015 के ओस्लो सम्मेलन में पाकिस्तान को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले देशों में रखा गया था।

chat bot
आपका साथी