VIDEO: आपने पहले कभी नहीं देखा होगा वीजा अप्लाई करने के लिए ऐसा नजारा

कुछ दिन पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर के एक फुटबाल स्टेडियम में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देखकर ये अंदाजा लगाया गया कि लोग गैर मुल्क जाने के लिए किस तरह से बेताब हैं और वो उसके लिए किस हद तक प्रयास कर सकते हैं।

By Vinay TiwariEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:49 AM (IST)
VIDEO: आपने पहले कभी नहीं देखा होगा वीजा अप्लाई करने के लिए ऐसा नजारा
पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के पास वीजा अप्लाई करने वालों की लगी लाइन। (फाइल फोटो)

इस्लामाबाद, एएफपी। कोरोना महामारी की वजह से लोगों का एक दूसरे देश में आना-जाना बंद था मगर जब से चीजें सामान्य होना शुरू हुई हैं उसके बाद से लोग गैर वतन की भी यात्रा का प्लान बना रहे हैं। इसके लिए वीजा हासिल करने की कोशिश की जा रही है। कुछ दिन पहले अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर के एक फुटबाल स्टेडियम में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देखकर ये अंदाजा लगाया गया कि लोग गैर मुल्क जाने के लिए किस तरह से बेताब हैं और वो उसके लिए किस हद तक प्रयास कर सकते हैं। ऐसा नजारा शायद ही इससे पहले कभी देखा गया होगा। 

VIDEO: Thousands of people gather at a football stadium in the Afghan city of Jalalabad to apply for Pakistani visas, after the nearby Pakistani consulate resumed services following a seven-month hiatus due to the pandemic pic.twitter.com/CKqqXLD2eQ— AFP news agency (@AFP) October 22, 2020

पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के पास भगदड़ 

दो दिन पहले पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के पास वीजा अप्लाई करने वालों की लाइन लगी थी, इसी दौरान किसी वजह से भगदड़ मच गई। भीड़ अधिक होने की वजह से इस भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ये हादसा पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर एक खुले मैदान में हुआ, जहां हजारों की संख्या अफगानी नागरिक वीजा के लिए इकट्ठा हुए थे। 

पूर्वी जलालाबाद शहर के प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब क़ादरी (Sohrab Qaderi)ने कहा कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो हुई है, जिसमें 11 महिलाएं थीं और कई वरिष्ठ नागरिक भी घायल हुए हैं। पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए 3,000 से अधिक अफगान नागरिक यहां जमा हुए थे। इन लोगों को वीजा आवेदन करने के लिए टोकन इकट्ठा दिया जाना था।

फुटबॉल स्टेडियम में हजारों की संख्या में जमा हुए लोग 

अफगानिस्तान (Afghanistan) के जलालाबाद (Jalalabad) शहर में एक फुटबॉल स्टेडियम में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए थे। दरअसल पाकिस्तानी वाणिज्य दूतावास में कोरोना महामारी के कारण 7 माह से वीजा अप्लाई करना बंद था। अब 7 माह के बाद इसे खोला गया है। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इस इंतजार में बैठे थे कि जैसे ही दूतावास खुलेगा वो वीजा के लिए अप्लाई करेंगे। सोमवार को वीजा खुलने का पता चला, मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए, लोगों की संख्या को देखते हुए एक फुटबॉल मैदान में टोकन देने और कागज लेने की व्यवस्था की गई, वहां पहुंचने के लिए भी लोगों में मारामारी हो गई। कई लोग दीवारें कूदकर स्टेडियम में आते भी देखे गए। 

बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का हुआ बुरा हाल 

स्टेडियम में जमा होने के दौरान कागजों को देने की प्रक्रिया के दौरान बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का बुरा हाल हो गया। कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ यहां पहुंची थी वो अपने पेपर जमा करने तक ही नहीं पहुंच पाई। बुजुर्ग भी अपना पासपोर्ट जमा नहीं कर पाए। ये भी देखने में आया कि युवा वर्ग के लोग ही आगे पासपोर्ट देते हुए दिखाई दिए।  

लग गया पासपोर्ट का ढेर  

फुटबॉल स्टेडियम में जमा हुए हजारों लोगों ने किसी न किसी तरह से अपना पासपोर्ट अधिकारियों के पास तक पहुंचा दिया। कुछ लोग तो जब अधिकारियों तक अपना पासपोर्ट नहीं पहुंचा सके तो उन्होंने दूर से ही अपना पासपोर्ट अधिकारियों के पास तक फेंककर पहुंचा दिया। पासपोर्ट का ढेर लग जाने के बाद अधिकारियों को उन्हें संभालने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ी। 

chat bot
आपका साथी