पाकिस्तान पहुंचे अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद, अफगान शांति प्रक्रिया पर करेंगे वार्ता

खलीलजाद अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त कराने के लिए तालिबान को वार्ता की टेबल पर लाने में पाकिस्तान से मदद मांगेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 07:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 12:21 AM (IST)
पाकिस्तान पहुंचे अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद, अफगान शांति प्रक्रिया पर करेंगे वार्ता
पाकिस्तान पहुंचे अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद, अफगान शांति प्रक्रिया पर करेंगे वार्ता

इस्लामाबाद, प्रेट्र। अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत जालमे खलीलजाद गुरुवार को पाकिस्तान पहुंचे। वह पाकिस्तान सरकार और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि वह अफगानिस्तान में 17 साल से जारी संघर्ष को समाप्त कराने के लिए तालिबान को वार्ता की टेबल पर लाने में पाकिस्तान से मदद मांगेंगे।

डॉन अखबार ने अमेरिकी राजनयिकों के हवाले से बताया कि खलीलजाद इस्लामाबाद में चार दिन तक रह सकते हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ उनकी वार्ता अफगान शांति प्रक्रिया, पाक-अफगान सीमा के प्रबंधन और अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों पर केंद्रित होगी। वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से दो दिन पहले पाकिस्तान पहुंचे हैं।

पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने कहा कि खलीलजाद शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात में अफगान तालिबान को वार्ता टेबल पर लाने में पाकिस्तान की मदद मांग सकते हैं। पाकिस्तान का यह भी रुख रहा है कि अफगानिस्तान मामले का समाधान खुद वहां के लोगों द्वारा ही निकाला जाए।

अमेरिका के विदेश विभाग ने पिछले हफ्ते बताया था कि खलीलजाद अफगान समस्या का हल खोजने के प्रयास में आठ जनवरी से भारत, चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दौरे पर हैं। उन्होंने दस जनवरी को भारत का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी।

chat bot
आपका साथी