पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और ISI ने सिंधी नेता के घर मारा छापा, परिवार को दी धमकी

जरों और आईएसआई कर्मियों ने नेता के परिवार को धमकी दी और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पूरे मोहल्ले में तलाशी ली।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:31 AM (IST)
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और ISI ने सिंधी नेता के घर मारा छापा, परिवार को दी धमकी
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और ISI ने सिंधी नेता के घर मारा छापा, परिवार को दी धमकी

शिकारपुर (PAK), एएनआइ। 20 से अधिक वाहनों में पाकिस्तान रेंजर्स और पांच वाहनों में आईएसआई कर्मियों, जो सिविल कपड़ों में थे, ने बुधवार को सिंध के शिकारपुर शहर में सिंधी नेता लाला असलम पठान के घर छापा मारा। लाला असलम सिंध की एक राष्ट्रवादी पार्टी जेई सिंध मुत्तहिदा महाज (JSMM) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। जेएसएमएम के अध्यक्ष शफी बर्फ़ात (जर्मनी में रह रहे) ने कहा, रेंजरों और आईएसआई कर्मियों ने उनके परिवार को धमकी दी और उसे या उसके बेटों को गिरफ्तार करने के लिए पूरे मोहल्ले में तलाशी ली। घर और आस-पड़ोस में उनकी अनुपस्थिति के कारण वह लाला को पकड़ने में असफल रहे।

एक बयान में, जेएसएमएम ने लाला असलम पठान के घर पर कायरतापूर्ण छापे की कड़ी निंदा की। बुरफत ने कहा, 'पाकिस्तानी फासीवादी एलएएएस (कानून प्रवर्तन एजेंसियां) पिछले कई वर्षों से सिंधी राष्ट्रीय आंदोलन के खिलाफ एक क्रूर कार्रवाई कर रही हैं। जेएसएमएम द्वारा 'गुलामी का दिन' और 'काला दिवस' 14 अगस्त को चिह्नित करने की घोषणा के बाद, राज्य में सिंधी राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का एक दौर शुरू हो गया है। इसमें कहा गया है, 'जेएसएमएम के केंद्रीय नेता लाला असलम पठान के घर की घेराबंदी और छापेमारी राज्य की सिंध विरोधी साजिश का हिस्सा है, जो निंदनीय है।'

सिंध और बलूचिस्तान में बड़ी संख्या में राजनीतिक कार्यकर्ताओं और अन्य बुद्धिजीवियों का जबरन अपहरण किया जाता है और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गुप्त हिरासत केंद्रों में डाल दिया जाता है। उनमें से कई मारे गए और उनके कटे हुए शरीर अलग-थलग स्थानों में पाए गए। इन लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्य पाकिस्तान में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें रिहा नहीं कर रही है।

chat bot
आपका साथी