पाकिस्तान अगले हफ्ते शुरू करने जा रहा है Covid-19 टीकाकरण अभियान

पिछले 24 घंटों में 1910 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या पाकिस्तान में 539387 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि 64 और लोगों की मौत हो गई। इससे COVID-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 11514 हो गई है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 03:20 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 03:20 PM (IST)
पाकिस्तान अगले हफ्ते शुरू करने जा रहा है Covid-19 टीकाकरण अभियान
पाकिस्तान अगले हफ्ते शुरू करने जा रहा है Covid-19 टीकाकरण अभियान

इस्लामाबाद, पीटीआइ। एक शीर्ष मंत्री ने कहा कि शीर्ष स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं के साथ पाकिस्तान अगले सप्ताह अपने COVID-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा।

राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) के प्रमुख असद उमर ने बुधवार ट्वीट किया कि टीकाकरण की व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयार है। देश में सैकड़ों टीकाकरण केंद्रों को COVID वैक्सीन दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि फ्रंटलाइन स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण अगले सप्ताह शुरू होगा। चीन ने जनवरी के अंत से पहले कोरोना वायरस वैक्सीन की 500,000 खुराक मुफ्त देने का वादा किया है।

इससे पहले, पाकिस्तान ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन, चीन के राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल ग्रुप (सिनोफार्मा) और रूसी-विकसित स्पुतनिक वी सहित तीन टीकों को मंजूरी दी थी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,910 नए मामले दर्ज किए जाने के बाद कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 539,387 तक पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि 64 और लोगों की मौत हो गई। इससे COVID-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 11,514 हो गई है।

chat bot
आपका साथी