पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान मलेशिया में जब्त

सूत्रों के अनुसार विमान के 18 सदस्यीय कर्मचारी भी कुआलालंपुर में फंसे हुए हैं और अब प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए इन्हें क्वारंटीन में रखा जाएगा। पीआइए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से जब्त बोइंग-777 समेत दो विमान किराए पर लिए थे।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 04:32 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 04:32 PM (IST)
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान मलेशिया में जब्त
पीआइए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से जब्त बोइंग-777 समेत दो विमान किराए पर लिए थे

इस्लामाबाद, आइएएनएस। मलेशिया के अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) के विमान को जब्त कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। पीआइए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से जब्त बोइंग-777 समेत दो विमान किराए पर लिए थे। यात्रियों के विमान में सवार होने के बाद विमान को जब्त कर लिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, विमान के 18 सदस्यीय कर्मचारी भी कुआलालंपुर में फंसे हुए हैं, और अब प्रोटोकॉल के अनुसार 14 दिनों के लिए इन्हें क्वारंटीन में रखा जाएगा। एक ट्विटर पोस्ट में, पाकिस्तानी ध्वज वाहक ने कहा, 'यात्रियों की देखभाल की जा रही है और उनकी यात्रा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है।'

chat bot
आपका साथी