पाक पीएम इमरान खान ने लोगों को चेताया, मास्क पहनें नहीं तो लगा देंगे लाकडाउन

कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद इमरान ने बताया कि देश में संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन कराने के लिए सेना को पुलिस की मदद करने को कहा गया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:59 PM (IST)
पाक पीएम इमरान खान ने लोगों को चेताया, मास्क पहनें नहीं तो लगा देंगे लाकडाउन
पाकिस्तान में 24 घंटे में कोरोना के करीब छह हजार नए मामले

इस्लामाबाद, प्रेट्र। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों को चेताया कि वे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क पहनें और नियमों का पालन करें। ऐसा नहीं करने पर लाकडाउन का सामना करना पड़ेगा। इस बीच, देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 144 पीड़ितों की मौत हो गई और 5,870 नए मरीज पाए गए। अब तक कुल सात लाख 84 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं और 16 हजार 842 पीड़ितों की मौत हुई है।

इमरान ने शुक्रवार को कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे कोरोना को रोकने वाले नियमों का पालन करें। हम उस तरह का कदम उठाना नहीं चाहते, जैसा भारत में उठाया जा रहा है। इसका मतलब लाकडाउन लगाना है।' महामारी से निपटने के लिए गठित राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद इमरान ने बताया कि देश में संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन कराने के लिए सेना को पुलिस की मदद करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी